logo

51 साल के द ग्रेट खली के घर गुंजी किलकारियां ! दूसरी बार पिता बने खली, हुआ बेटे को जन्म !

Laughter echoed in the house of 51 year old The Great Khali! Khali became a father for the second time, gave birth to a son!
the great khali became a father

51 साल की उम्र में खली फिर से पापा बन गए हैं। उनकी पत्नी हरमिंदर कौर ने अमेरिका के एक मैटरनिटी होम में बेटे को जन्म दिया है।

HARDUM HARYANA NEWS

The Great Khali Became A Father

अपने रेसलिंग के दम पर देश-विदेशों में लौहा मनवाने वाले थे ग्रेट खली के घर फिर से किलकारियां गूंज उठी हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि थे ग्रेट खली के नाम से मशहूर दलीप सिंह राणा के घर बेटे ने जन्म लिया है।

51 साल की उम्र में खली फिर से पापा बन गए हैं। उनकी पत्नी हरमिंदर कौर ने अमेरिका के एक मैटरनिटी होम में बेटे को जन्म दिया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 27 अगस्त, 1972 को हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के धीरैना गांव में जन्में दलीप सिंह राणा एक भारतीय पेशेवर पहलवान और कुश्ती प्रमोटर के साथ-साथ एक एक्टर भी हैं। पंजाब पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रह चुके ग्रेट खली ने अपने पेशेवर कुश्ती की शुरुआत साल 2000 में की थी। खली ने साल 2002 में हरमिंदर कौर से शादी की थी। 

खली ने अपने लाडले को अनमोल हीरा बताया है। खली को अपने बेटे को अपनी गोद में लिए हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो बेबी बॉय को प्यार-दुलार करते नजर रहे हैं। सोशल मीडिया पर खली के फैंस के बधाईयों का तांता लगा हुआ है।


 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now