Nepal Currency : नेपाल जाने का कर रहें हैं प्लान, क्या जानते है यहां के ₹500 नोट की वहां क्या है कीमत? आइए जानते है
Nepal Currency: क्या आपको जानते हैं कि 1957 में भारत के 100 रुपए की कीमत नेपाल के 160 रुपए के बराबर थी। लेकिन आज के समय में यह कीमत घटकर 145 और 150 रुपए के बीच आ गयी है। वहीं नेपाल सरकार ने अभी भी कीमत को लेकर किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है।
दरअसल, वहां के कुछ अस्थाई लोगों का कहना है कि नेपाल में भारतीय 100 रुपए की कीमत पिछले एक महीने में कहीं जगहों पर 145 रुपए तो कहीं पर 150 रुपए की कीमत पर देखा जा रहा है। लेकिन नेपाल सरकार की तरफ से कीमत को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है।
क्या सच में हुआ कीमत में ये फेरबदल
इस बात पर अभी मुहर नहीं लगाई गयी है कि नेपाल में भारतीय रूपये की सही कीमत क्या है। नेपाल सरकार ने बदलती कीमत को लेकर अभी तक कोई सुझाव और निर्देश जारी नहीं किए है।
क्योंकि आज भी सरकार का मानना है। मार्केट में भारतीय 100 रुपए और नेपाल में 160 रुपए के हिसाब से चल रहा है। हालांकि, अगर आप कीमत की पुष्टि करना चाहते हैं तो नेपाल की राष्ट्रीय बैंक नेपाल राष्ट्री बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट nrb.org.np पर जाकर देख सकते हैं।