logo

प्राथमिक अध्यापकों को अब तक नहीं मिला फरवरी माह का वेतन, परेशानी

प्राथमिक


सिरसा। जिला के सैकड़ों प्राथमिक शिक्षकों का फरवरी माह का वेतन अब तक भी जारी नहीं हुआ है। प्राप्त जानकारी अनुसार वित्त विभाग की ओर से वेतन कोड पर 30 प्रतिशत से अधिक खर्च के कारण आगामी बिलों पर रोक लगा दी गई है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान विजय शर्मा ने बताया कि जब उनके संज्ञान में यह विषय आया तो उन्होंने स्थानीय खजाना अधिकारी से सम्पर्क किया व बाद में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के संज्ञान में भी यह मामला लाया गया।

 जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से भी तत्परता दिखाते हुए वित्त विभाग को पत्र लिखकर सूचित किया गया व वेतन बिलों पर लगी रोक को हटाने के लिए आग्रह किया गया, लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी वित्त विभाग की ओर से अभी तक फरवरी माह के बिलों पर लगी रोक नहीं हटाई गई है, जिस कारण अध्यापकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि मार्च माह वित्त वर्ष का अंतिम माह होने के कारण इसी माह में आयकर की गणना उपरांत पूरे वित्त वर्ष का जितना भी बकाया आयकर बनता है, वह फरवरी माह के वेतन में से काटा जाता है। इसके अलावा अध्यापकों के लोन की किश्तें भी प्रत्येक महीने कटती हैं, जो समय पर न कटने के कारण उन्हें आर्थिक हानि भी झेलनी पड़ती है। 

खण्ड सिरसा के प्रधान सन्दीप रुंडला ने बताया कि खण्ड के अनेक प्रथमिक विद्यालयों में वेतन रुकने से प्राथमिक शिक्षकों को दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है, जिसमें राजकीय प्राथमिक पाठशाला पतली डाबर, प्राथमिक पाठशाला नं. 5, राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला अनाज मंडी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला जे.जे. कॉलोनी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला रामनगरिया सहित अनेक विद्यालयों के सैकड़ों शिक्षकों का फरवरी माह का वेतन अभी तक जारी नहीं हो पाया है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने राज्य इकाई को भी इस मामले से अवगत करवाते हुए कहा है कि वे जल्द से जल्द वित्त विभाग व निदेशालय के अधिकारियों से मिलकर इस समस्या का समाधान करवाएं व होली के पावन पर्व से पूर्व अध्यापकों का वेतन जारी करवाएं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now