Realme Narzo 60 5G: Realme का ये धांसू फोन जल्द देगा भारत में एंट्री, जानें क्या होंगे फीचर्स

स्मार्टफोन मार्केट में अच्छा-खासा नाम कमाने वाली कंपनी रियलमी ने अपने नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने अमेजन पर एक माइक्रोसाइट के जरिए Realme Narzo 60x 5G को टीज किया है।
यह कंपनी की Realme Narzo सीरीज का हिस्सा है,जिसमें दो स्मार्टफोन- Realme Narzo 60 और Narzo 60 Pro शामिल हैं। इन्हें पहले ही भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Realme Narzo 60x 5G इस सीरीज का तीसरा फोन है।
Amazon पर बनाई माइक्रोसाइट
जैसा कि हम पहले ही बता चुके है कि कंपनी ने अमेजन पर एक माइक्रोसाइट बनाकर फोन को टीज किया है। इस टीजर से पता चला है कि फोन गहरे हरे रंग में आ सकता है। साथ ही इस टीजर में फोन के कैमरा सेटअप की भी जानकारी मिलती है, जो गोलाकार मॉड्यूल में है। इसके साथ ही कंपनी ने इसके बारे में अपने X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एक टीजर वीडियो पोस्ट किया है। बता दें कि कंपनी ने इसकी कोई जानकारी नहीं दी है कि फोन मार्केट में कब आएगा।
फिलहाल अफवाहें है कि Realme Narzo 60x के ज्यादातर फीचर्स Realme 11x 5G के समान हो सकते हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि नार्जो Realme 11x 5G का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है। फीचर्स की बात करें के इसमें 6.72-इंच FHD+ डिस्प्ले होने की संभावना है, जिसे में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ जोड़ा जाएगा। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट हो सकता है। बताया जा रहा है कि आगामी Narzo सीरीज स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी होगी। कहा जाता है कि यह स्मार्टफोन कई रैम और स्टोरेज विकल्पों में आएगा। Amazon पर साझा किए गए टीजर में Realme Narzo 60x के कैमरा की झलक दिखी है। इससे पता चलता है कि इसमें एक गोलाकार कैमरा मॉड्यूल होगा।