सदर थाना सिरसा पुलिस ने पशुधन चोर गिरोह के चार सदस्यों को अदालत से प्रोडक्शन वांरट पर लेकर चार दिन का रिमांड लिया
सदर थाना सिरसा पुलिस ने पशुधन चोर गिरोह के चार सदस्यों को अदालत से प्रोडक्शन वांरट पर लेकर चार दिन का रिमांड लिया ।
सिरसा.....जिला की सदर थाना सिरसा पुलिस ने पशुधन चोर गिरोह के चार सदस्यों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ के लिए अदालत से चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान किशोरी लाल,जीतू राम पुत्रान गिरधारी लाल निवासियान वार्ड़ नंबर 10 कालांवाली जिला सिरसा,शाका पुत्र लखबीर सिंह निवासी बंप्पा व जोधा राम पुत्र सरवण राम निवासी नौरंग रोड़ी जिला सिरसा के रुप में हुई है ।
थाना प्रभारी ने बताया कि विगत दिनों सदर थाना क्षेत्र के गांव भरोंखा,नेजाडेला कलां,अहमदपुर व केलनिया इत्यादि गांवों में हुई पशु धन चोरी के मामले में उपरोक्त आरोपी वांछित थे । उन्होंने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से विस्तार से पूछताछ की जाएगी तथा उनकी निशानदेही पर चोरी शुदा संपति बरामद की जाएगी ।
थाना प्रभारी ने बताया की पूछताछ के दौरान आरोपियों से पशु धन चोरी की अन्य वारदातों तथा उनके अन्य साथियों के बारे में खुलासा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता ।