करवा चौथ पर किया यह नेक काम, अनूठी पहल

रेड क्रास सोसायटी सिरसा सिविल होस्पीटल के ब्लड ने पब्लिक रिलेशन हेल्प फाउडेशन से आग्रह करते हुए रक्तदान शिविर कि मांग की और उसी पुकार को पूरा करते हुए पन्नीवाला मोटा के सेवको ने मात्र एक दिन के उपरांत पूरा कर अनेक जिंदगियो को जीवन दान देने का काम किया । रक्तदान की शुरूआत महिला शक्ति रूप मे पन्नीवाला मोटा गांव की पुत्रवधु मनीला धर्मपत्नी सुरेश कस्वां ने सर्वप्रथम रक्तदान कर करवा चौथ पर महिला शक्ति व सिरसा जिले रक्तदान कर एक अनूठी पहल की शुरूआत की वही गांव के सरपंच प्रतिनिधी प्रदीप बैनीवाल व शैलेन्द्र बशीर ने महिला शक्ति साथ पहली पंक्ति मे रक्तदान कर पूरे गांव को जागरूकता प्रदान कि और रक्त एकत्रित करने पहुची ब्लड टीम ने देेखते ही देखते कुछ घंटो मे 51 युनिट रक्त जुटाकर ब्लड बैक के रक्तस्टोर को पूरा कर वापसी मंजिल को लौट गई ।
सरपंच प्रतिनिधी प्रदीप बैनीवाल ने बताया कि पन्नीवाला गांव की युवा शक्ति संदेव देश सेवा के कार्यो मे हमेशा अग्रिम भूमिका मे सहयोग करेगे और यहां के युवा कुरीतियो से दूर रहकर समाज हित मे कार्य कर ननए आयाम समाज सेवा मे स्थापित करेगे ।
ब्लड बैंक इंचार्ज ओमप्रकाश सैनी ने बताया कि पब्लिक रिलेशन हेल्प फाउंडेशन जब भी जरूरत के समय आग्रह करते ही कैम्प लगाने व इमरजेंसी सेवा के लिए आतुर रहता है,ट्रस्ट के सिरसा जिला प्रधान जगदीप सिंह गोल्डी कम्बोज ने बताया कि सरकारी होस्पीटल मे प्रतिदिन भर्ती मरीजों को अनेको परेशानियों से ना गुजरना पड़े, जिसके लिये प्रतिदिन होस्पीटल के ब्लड बैक से जुड़े रहते है और जब भी ब्लड बैक आग्रह करता है तब इलाके मे चल रही ट्रस्ट की अलग अलग युनिट अपनी सेवा की आहुति प्रदान कर इस कमी को पूरा करते है और उन्होने बताया की पुराने गांव नए गांवों मे इसी तरह दीपक जलाए जाएगे।
अनूप सहारण ने बताया कि चुनाव व खेती मौसम के चलते ब्लड बैंक में रक्त की कमी चल रही थी,मौसम के परिवर्तन के दौरान बीमारियों का कहर टूट पड़ने के चलते डेंगू अपने शीर्ष पर है।तो सरकारी ब्लड बैंक के एक आग्रह पर सभी ग्रामवासियों ने रक्त एकत्रित करने की पहल की।सभी रक्तवीरों का पूरी टीम की और से आभार।जहां गांवों में नशे के खिलाफ अपने अपने स्तर पर लड़ाईयां लड़ी जा रही है,उसी की अनूठी पहल के चलते हमारे गांव ने रक्दान और खेल की नीति के कदम पर चलते अगली पीढ़ी को नशे व सामाजिक कुरीतियों से दूर रखने के लिए उचित कदम बढ़ाए है।गांव की बास्केटबॉल नर्सरी के बच्चों ने रक्दान शिविर में सेवा की और साथ में रक्दान का महत्व सीखा।इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधी प्रदीप बैनीवाल,विक्रमजीत प्रिंसिपल ओढ़ां ,संजीव कस्वां,ब्लॉक समीति मैम्बर राकेश पटीर,रविंदर रत्ताखेड़ा,जेपी गोदारा चौटाला,डॉ०अनिल कस्वां खेल नर्सरी कोच,जगदीप कंबोज(गोल्डी),अनूप सहारण,प्रवीण कस्वां,अरविंद ढाका,प्रवीण कस्वां, प्रदीप भारी आदि मौजूद थे।