हजारों रुपयों की सट्टा राशि के साथ सट्टा खाई वाली करते दो काबू
सिरसा— पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में गैरकानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की शहर सिरसा तथा सीआईए सिरसा पुलिस ने विभिन्न स्थानों से सट्टा खाई वाली करने के आरोप में दो लोगों को हजारों रुपए की सट्टा राशि के साथ काबू किया है।
जिला की शहर थाना सिरसा पुलिस ने गस्त के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अहमदपुर रोड सिरसा क्षेत्र से एक व्यक्ति को 13700 रुपयो की सट्टा राशि तथा सट्टा पर्चा के साथ काबू किया है । पकड़े गए आरोपी की पहचान महेश कुमार पुत्र रामनिवास निवासी भीम कॉलोनी, सिरसा के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शहर थाना सिरसा में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
वही सीआईए सिरसा की एक पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर दबिश देकर डिंग मंडी निवासी आकाशदीप पुत्र साहब दयाल को 9100 की सट्टा राशि व सट्टा पर्चा के साथ डिंग मंडी से काबू किया है । पकड़े गए युवक के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत डिंग थाना में अभियोग दर्ज किया गया है।