logo

Viral Video : ये वीडियो देखकर उड़ जाएंगे आपके होश, सड़क पर चलते ऑटो को भूत ने मारी टक्कर या खुद उड़ा हवा में, देखें

  Viral Video
 

Viral Video: अभी अभी एक ही जबरदस्त वीडियो वायरल है। वीडियो ऑटो से जुड़ा है। देखकर मालूम ही नहीं होगा कि ऑटो का एक्सीडेंट कैसे हुआ। क्या इसे किसी 'भूत' ने टक्कर मार दी या फिर सवारियों को लेकर जा रहा ऑटो अपने आप हवा में उड़ गया। 

नहीं देखा होगा 

हैरान करने वाले सीसीटीवी फुटेज की शुरुआत से देखेंगे कि एक ऑटो सामने की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया। मगर ऑटो इससे पहले थोड़ी दूरी तय करता डराने वाला नजारा दिखाई दिया। आप देखेंगे कि अचानक ऑटो का अगला पहिया हवा में उड़ गया। अगले ही सेकंड इसके पिछले पहिए भी हवा में उड़ गए। देखकर चौंक जाएंगे कि इसके पहिए वाहन से अलग होकर दूर जा गिरे। ऑटो का ऐसा खतरनाक एक्सीडेंट देखकर आसपास मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे।

इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया यूजर्स इसे भूत की टक्कर बता रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि ऑटो अपने आप हवा में उड़ गया। मालूम हो कि वीडियो अभी तक हजारों की तादाद में व्यूज बटोर चुका है। इसे इंस्टाग्राम पर tausifahmad0 नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram