logo

पीटीएम के दौरान स्कूल टीचर से क्या पूछे की जिससे हो सके बच्चो का विकास, जान लें क्या हैं जरूरी सवाल

NEWS

 Parenting Tips: हर कोई माता-पिता चाहता है की उनका बच्चा सबसे अच्छे स्कूल में पढ़े और अच्छी शिक्षा प्राप्त करें। लेकिन उसके लिए परिजनों का फर्ज होता है की वो भी अपने बच्चो पर पूरी नजर रखे। आपको बता दें की महीने में हर स्कूल में परेंट्स टीचर मीटिंग होती है जिससे की बच्चो के बारे में सवाल पूछ सके जिससे उनकी पढ़ाई अच्छी चलती रह सके। उदारण के लिए  अगले महीने से स्कूलों में हाफ ईयरली एक्जाम (Half Yearly Exam) शुरू होने वाले हैं। इसके पहले स्कूलों में पीटीएम (PTM) शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में यदि आप भी स्कूल जाकर पीटीएम में शामिल होने वाले हैं। तो आपको ये जानना जरूरी है कि पीटीएम में टीचर से कौन सी बातें पूछनी चाहिए 


पीटीएम के दौरान स्कूल टीचर से पूछे जाने वाले सवाल 


क्या बच्चा स्कूल में कंफर्टेबल है या नहीं

स्कूल में पढ़ने पर बच्चों के लिए सबसे पहले इस बात की जानकारी होना जरूरी है कि बच्चा स्कूल में कंफर्टेबल या नहीं। इसलिए आप जब भी पीटीएम में जाएं तो आपको इसे लेकर टीचर से जरूर सवाल करें। यह भी पता करें कि कोई बच्चा उसे परेशान तो नहीं करता। आपको इस बारे में टीचर और बच्चों दोनों से बात करनी चाहिए।


क्या है  बच्चों का फेवरेट सब्जेक्ट 

​बच्चा स्कूल में करीब 5 से 6 घंटे का समय बिताता है। ऐसे में स्कूल में पीटीएम में टीचर से इस बात का जरूर पता करने की कोशिश करें कि बच्चे का किस विषय में अधिक मन लगता है। यानि बच्चे का किस विषय में ​रूचि है।

क्या बच्चा सोशल है कि नहीं

स्कूल में टीचर से इस बात के बारे में जरूर पूछें कि बच्चा सोशल है कि नहीं। उसके दोस्त हैं कि नहीं, यदि हैं तो वह किस तरह के बच्चों के साथ रहता हैं साथ ही वह पढ़ाई में मन लगाता है या नहीं। वह क्लास में दूसरे बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार करता है या नहीं। ऐसे आप बच्चे को गुड बॉय बना सकते हैं।


बच्चे के कमजोर विषय पर ज्यादा फोकस करने को कहें 

अगर आपका बच्चा किसी विषय में कमजोर है तो आपको उस विषय को लेकर पीटीएम (PTM Tips) में टीचर से जरूर बात करनी चाहिए। ताकि वह उस विषय को लेकर अच्छे से पर्फोंम कर सके। टीचर से उस विषय पर ज्यादा फोकस करने को कहें।


क्या है स्कूल में पढ़ाने का तरीका

सभी स्कूल में बच्चों को अलग तरीके से पढ़ाया जाता है लेकिन जब हम बच्चे को घर पर पढ़ाते हैं तो इसके लिए दूसरा तरीका अपनाते हैं। इस कंडीशन में बच्चा कंफ्यूज हो जाता है। इसलिए पीटीएम में बच्चों को पढ़ाए जाने के तरीके खासतौर पर मैथ्स सब्जेक्ट को लेकर बात जरूर करें।


बच्चे से जुड़े सवाल पूछें

आपको पीटीएम में टीचर से ये जरूर पूछना चाहिए कि पढ़ाई के लिए बच्चा जो समय दे रहा है उसके हिसाब से वह सही है या उसे और अधिक समय देने की जरूरत है।


टीचर को क्या परेशानी है आ रही है टीचिंग में

जो टीचर आपक बच्चे को पढ़ाती है उसे बच्चे को पढ़ाने के दौरान कौन सी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ताकि टीचर से मिलकर उसे दूर किया जा सके।


पीटीएम से पहले बच्चों से करें डिस्कस

पीटीएम जाने से पहले इन पेरेंटिंग टिप्स को जरुर अपनाएं जिसमे बच्च्चों से स्कूल की गतिविधियों के बारे में  बात कर लें। ताकि स्कूल में उसकी बातों को टीचर के सामने रखने में मदद मिल सके।


क्या है इमरजेंसी में संपर्क करने का तरीका

पीटीएम में इस बात का जरूर जिक्र करें कि यदि ​कभी इमरजेंसी होती है तो टीचर से संपर्क करने का तरीका क्या है। टीचर द्वारा किस तरह अभिभावकों से संपर्क किया जा सकता है। इसलिए ये कुछ पेरेंटिंग टिप्स हैं जिन्हें अपनाकर आप बच्चों का विकास कर एक अच्छे पैरेंट बन सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now