एक अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की खरीद, मंडियों में खरीद प्रबंधों को रखें पुख्ता : उपायुक्त
सिरसा, 20 मार्च।
उपायुक्त आर.के सिंह ने कहा कि एक अप्रैल से गेंहू फसल खरीद शुरु हो जाएगी। मंडियों व फसल खरीद केंद्रों पर सभी आवश्यक प्रबंधों को समय रहते पुख्ता करना सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसानों व आमजन को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
उपायुक्त ने बुधवार को लघुसचिवालय स्थित बैठक कक्ष में रबी फसल खरीद प्रबंधों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने शतप्रतिशत मतदान के लक्ष्य के साथ आमजन को मतदान के लिए प्रेरित करने बारे भी निर्देशित किया। बैठक में एडीसी डा. विवेक भारती, एसडीएम ऐलनाबाद डा. वेद प्रकाश बेनीवाल, एसडीएम कालांवाली सुरेश रावेश, एसडीएम डबवाली अभय सिंह, सीईओ जिला परिषद डा. सुभाष चंद्र, डीआरओ सुरेश कुमार, डीएफएससी कप्तान सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि अधिकारी व आढती एसोसिएशन आपसी तालमेल बनाकर कार्य करते हुए गेंहू खरीद के सभी आवश्यक प्रबंधों को पुख्ता रखें, ताकि फसल बेचने में किसानों कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि मंढियों में साफ-सफाई, शौचालय, पेयजल, बिजली आदि की व्यवस्था पुख्ता हो। संबंधित एसडीएम इन व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि फसल उठान में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए इस ओर विशेष ध्यान रखा जाए। समय रहते उठान कार्यों के लिए पुख्ता इंतजाम कर लिए जाएं। उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति में संबंधित विभाग तिरपाल आदि की व्यवस्था पूरी रखे। इसके साथ-साथ समुचित मात्रा में बारदाने की व्यवस्था होनी चाहिए। फसल खरीद के साथ-साथ इस बात ध्यान रखें कि उठान व भंडारण में कोई समस्या ना हो।
आमजन को मतदान के लिए करें प्रेरित :
उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया जाए, ताकि शतप्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों से मतदान के लिए मतदाता को जागरुक किया जाए। अधिकारी चुनाव कार्यों को पूरी ईमानदारी व निष्ठïा के साथ करें। सभी एसडीएम व्यक्तिगत तौर पर मंडियों का निरीक्षण करें व लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करें।