logo

World Cup 2023 : मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने शमी को लेकर किए बड़े खुलासे, कह दी ये बड़ी बात....

World Cup

World Cup 2023 : मोहम्‍मद शमी की गेंदबाजी के आगे वर्ल्‍ड कप में बड़ी बड़ी टीम ने घुटने टेक दिए है। 7 विकेट लेकर शमी ने सेमीफाइनल में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ एक बड़ी जीत की कहानी लिख दी। शमी भारत को फाइनल तक लेकर गए और उन्‍हें अब रोकना आसान नहीं है। शमी की आग उगलती गेंदबाजी की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। अब उनकी पत्‍नी हसीन जहां का इस पर रिएक्‍शन आया है।  


शमी और हसीन जहां पिछले कुछ सालों से अलग अलग रह रहे हैं। हसीन ने शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद से वे दोनों अलग रह रहे हैं। वर्ल्ड कप में शमी के प्रदर्शन पर हसीन जहां ने कहा कि वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जो एक अच्छी बात है। प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ अलग-अलग होती है। हसीन जहां ने कहा कि वो अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं, मगर जरूरी नहीं कि वो लाइफ टाइम ऐसा ही प्रदर्शन करें। 

https://twitter.com/UPTakOfficial/status/1725092342854529331?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1725092342854529331%7Ctwgr%5Eff5462c4022693176e118e14f2ac3fb685da6a25%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fm.hindi.thesportstak.com%2Fcricket-news%2Fworld-cup-2023-mohammed-shami-wife-hasin-jahan-reacts-to-her-husband-performance

हसीन जहां ने कहा कि वो जितने अच्‍छे प्‍लेयर हैं, काश वो एक अच्‍छे पति और पिता भी होते तो वो तीनों एक खुशहाल जिंदगी जीते। वहीं सेमीफाइनल में 57 रन पर 7 विकेट लेकर वो प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram