logo

हरियाणा पुलिस भर्ती 2018 पर हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला ! 1054 कांस्टेबल की नौकरियों पर मंडराए खतरे के बादल !

High Court has given its verdict on Haryana Police Recruitment 2018! Clouds of danger looming over 1054 constable jobs!

constable bharti 2018

पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के Orders के बाद हरियाणा पुलिस में कार्यरत कई कर्मचारियों की नौकरी पर संकट आ गया है. अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) नए सिरे से Merit List बनाएगा और सूची जारी होने में लगभग दो महीने तक का वक़्त लग सकता है. नई प्रक्रिया की वजह से 1054 कांस्टेबल की नौकरी पर तलवार लटक गई है.

HARDUM HARYAN NEWS

पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के Orders के बाद हरियाणा पुलिस में कार्यरत कई कर्मचारियों की नौकरी पर संकट आ गया है. अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) नए सिरे से Merit List बनाएगा और सूची जारी होने में लगभग दो महीने तक का वक़्त लग सकता है. नई प्रक्रिया की वजह से 1054 कांस्टेबल की नौकरी पर तलवार लटक गई है.

इन पदों पर की गई थी भर्ती

हाई कोर्ट द्वारा फैसला देने के बाद महाधिवक्ता कार्यालय ने शुक्रवार को Commission को भी इस बारे में सूचना दें दी है. जैसा कि आप सभी जानते है आयोग द्वारा 2018 को पुरुष Constable के पांच हजार पदों पर भर्ती की गई थी.

इस भर्ती से 1147 महिला कांस्टेबल, पुरुष उप निरीक्षकों के 400 पद और महिला उप- निरीक्षकों के 63 पदों को भरा गया था. इस भर्ती में समाजिक- आर्थिक मानदंड के तहत, पाँच अंक अतिरिक्त दिए गए थे.

सिलेक्शन कमेटी ने बरती कोताही

यदि कोई अभ्यर्थी विधवा अथवा अनाथ है तो उसे भी पांच अंकों का अतिरिक्त लाभ मिलना था. आवेदकों को कहा गया था कि अगर माता- पिता की मृत्यु हो चुकी हैं तो ही इन पाँच नंबरों का लाभ दिया जाएगा. इसके विपरीत कुछ लोगों ने पिताविहीन होने का सर्टिफिकेट लगा दिया. उस समय सिलेक्शन समिति के सदस्यों ने कथित तौर पर कोताही का परिचय देते हुए कुछ अभ्यर्थियों को पिताविहीन होने के नंबर दे दिए.

दोबारा से जारी किया जाएगा संशोधित रिजल्ट

आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि Scrutiny के लिए 45 Teams लगाई गई थी. 353 बच्चे ऐसे थे जिनके नंबर बनते थे लेकिन उन्हें नंबर नहीं दिए गए. दूसरी ओर 165 अभ्यर्थियों को नंबर मिल गए. राज्य के 1054 आवेदकों ने High Court में याचिका दायर कर दी.

इस पर एक हाईकोर्ट ने फैसला दिया कि इस भर्ती का परिणाम फिर से जारी किया जाना चाहिए. अब आयोग द्वारा फिर से स्क्रूटनी की जाएगी और परीक्षा का परिणाम नए सिरे से जारी किया जाएगा.

Click to join whatsapp chat click here to check telegram