गणेश पूजन व मेहंदी रस्म से हुआ 16वें श्याम महोत्सव का आगाज
The 16th Shyam Mahotsav started with Ganesh worship and Mehndi ceremony.
Feb 18, 2024, 16:15 IST

सिरसा। रानियां रोड स्थित श्री खाटू श्याम धाम, रानियां रोड, सिरसा में श्री श्याम परिवार द्वारा 16वें स्थापना महोत्सव का शनिवार, 17 फरवरी को गणेश व ध्वजा पूजन के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। मंदिर के पुजारी विजेंद्र, रामशरण गौतम व उमेश गौतम ने ट्रस्ट के प्रधान श्याम सुंदर गुप्ता, भारत भूषण गुप्ता, सुनील गुप्ता, संजीव रातुसरिया, संजीव गुप्ता, सुमित नुहियांवाली, रामकिशन तंवर, राकेश वत्स, राजकुमार बागला, सरदार मनदीप सिंह की अध्यक्षता में गणेश व ध्वजा पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गणेश पूजन कार्यक्रम में सैकड़ों श्याम भक्तों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर बाबा श्याम की पावन आरती की गई। इस दौरान मेहंदी की रस्म भी आयोजित की गई, जोकि महिला मंडल की अध्यक्ष दीपा व मीना गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम के दौरान रंगोली प्रतियोगिता भी करवाई गई। मंदिर के प्रेस प्रवक्ता दिपेश गोयल ने बताया कि श्याम महोत्सव कार्यक्रम 17 फरवरी से 21 फरवरी तक धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की ओर से स्टॉलें भी लगाई गई। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक गोविंद राम शर्मा, शिवरतन शर्मा, प्रदीप रातुसरिया, विनोद गोयल, रमेश गोयल, राजेश बांसल, अनिल बांसल, शिवरत्न, सुरेश चमडिय़ा, भीम शर्मा, कपिल शर्मा, अश्विनी ढिल्लों, मुकेश केजरीवाल, टीनू रातुसरिया, मोहित महेश्वरी, हर्ष, सुमित चौधरी, अरविंद रातुसरिया, शुभम ग्रोवर, पवन बागला, विजय तनेजा, मोहित अरोड़ा, मोनू सेठी, सन्नी चावला, हन्नी धमीजा, गोबिंद रातुसरिया, सज्जन केडिया, मोनू मुंदड़ा, निखिल गुंबर, हैप्पी, सोनू सरदाना, मीतू, राजेश बंसल, लोकेश, डाबरा, लवली नागपाल, रमेश जायसवाल, दीवांश गुप्ता, संतोष रातुसरिया, वैशाली रातुसरिया, सरोज अग्रवाल, रेखा रातुसरिया, पूनम रातुसरिया, सुनीता गुप्ता, रमनीत कौर, बिमला शर्मा, कविता शर्मा, सोनू शर्मा, सरोज बाला, ललिता शर्मा, ममता बागला, चंचल धमीजा, सुषमा मुंदड़ा, ममता शेरपुरा, प्रीती शैवी सिंह, किरण, साक्षी गुंबर, मोनिका रातुसरिया, पारूल तनेजा, सरोज बांसल, जीता जैन, दिव्या चावला, ममता तंवर, सुमन मोंगा, ममता रानी सोढ़ी सहित अन्य श्याम भक्त उपस्थित थे।
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now
">