logo

जिला पुलिस का शराब तस्करों पर शिकंजा,181 बोतल अवैध शराब बरामद, पांच व्यक्ति काबू

कस
पांच व्यक्ति काबू

सिरसा........पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार अनुसार जिला भर में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की विभिन्न पुलिस टीमों ने विशेष अभियान के तहत पांच व्यक्तियों को काबू कर उनके कब्जा से कुल 181 बोतल अवैध देशी शराब बरामद की है ।

जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शहर सिरसा क्षेत्र से रवि कुमार पुत्र आया राम निवासी चंडीगढ़या मोहल्ला सिरसा को 72 बोतल अवैध शराब के साथ काबू किया है । जबकि एक अन्य घटना एंटी नारकोटिक्स सेल, सिरसा पुलिस टीम ने राजेश कुमार पुत्र हंसराज निवासी रानिया चुंगी सिरसा को जंडी वाली गली सिरसा क्षेत्र से काबू कर 24 बोतल अवैध शराब बरामद की है । वही एक अन्य घटना में रानियां थाना पुलिस ने हरबंस सिंह पुत्र हुकम सिंह निवासी अमृतसर खुर्द क्षेत्र से 15 बोतल नाजायज शराब के साथ काबू किया है ।

जबकि ऐलनाबाद थाना पुलिस ने विजय पुत्र मदनलाल निवासी गांव धौलपालिया को 60 बोतल अवैध शराब के साथ काबू किया है । बड़ागुड़ा थाना पुलिस ने नायब सिंह पुत्र सरवन सिंह निवासी गांव सुखचैन को काबू कर उसके कब्ज से 10 बोतल अवैध शराब बरामद की है ।पकड़े गए व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत संबंधित थानों में अभियोग दर्ज किए गए हैं । जिला पुलिस प्रशासन की तरफ से आमजन से भी आह्वान किया गया है कि, अवैध शराब तस्करों व खुर्दा संचालकों के बारे में पुलिस को सूचना दें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके ।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram