अनाज मंडी की सुरक्षा में तैनात किए 21 पुलिस कर्मी व 2 बाइक राइडर
अनाज मंडी की सुरक्षा में तैनात किए 21 पुलिस कर्मी व 2 बाइक राइडर
सिरसा अनाजमंडी में धान चोरी की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए एसपी सिरसा विक्रांत भूषण ने मंडी में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए 21 पुलिस कर्मचारी व दो बाइक राइडर की तैनाती कर दी है। इसके लिए आढ़ती एसोसिएशन सिरसा के प्रधान मनोहर मेहता ने सभी आढ़तियों की ओर से एसपी सिरसा, शहर थाना प्रभारी व जेजे कॉलोनी पुलिस चौकी प्रभारी का आभार व्यक्त किया है। इस संबंध में आज आढ़ती एसोसिएशन के कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रधान मनोहर मेहता ने की। इस बैठक में विशेष रूप से एसपी विक्रांत भूषण के आदेश अनुसार थाना शहर सिरसा के एसएचओ सत्यवान शर्मा व जेजे कॉलोनी पुलिस चौकी के इंचार्ज जगदीश बेनीवाल शामिल हुए।
बैठक में एसोसिएशन के उपप्रधान सुशील कसवां, कोषाध्यक्ष कुणाल जैन व सहसचिव महावीर शर्मा भी उपस्थित थे। बैठक में मंडी में चल रहे धान के सीजन व बढ़ती हुई चोरी की घटनाओं के बारे चर्चा हुई। बैठक से पूर्व एसोसिएशन के प्रधान मनोहर मेहता व सहसचिव महावीर शर्मा ने एसपी से मिलकर सुरक्षा देने बारे मांग की थी। जिसका एसपी ने तुरंत संज्ञान लिया। तथा उनके निर्देश अनुसार सिरसा शहर थाना के एसएचओ ने प्रधान मनोहर मेहता से संपर्क साधा तथा उनके साथ मीटिंग की। एसएचओ ने बताया कि मंडी में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए 21 पुलिस के जवान व 2 बाइक राइडर दिए गए हैं जो 24 घंटे मंडी की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि बाइक पर धान की बोरी ले जाने वालों पर कड़ी नजऱ रखी जाएगी तथा सख्ती से पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि मंडी में ट्रैफिक़ व्यवस्था सुचारु रूप से चलाने हेतु टेड़े मेढ़े खड़े किए गए वाहनों का ऑनलाइन चालान किया जाएगा।
इसलिए उन्होंने किसानों व आढ़तियों से अपील की है कि अपने किसानों को खाली ट्रॉलियाँ पार्किंग स्थल में खड़ी करने का निर्देश दें ताकि जाम से बचा जा सकें। उन्होंने आढ़तियों से भी अपील की वे अपनी अपनी धान की ढेरियों पर कड़ी नजऱ रखें तथा किसी भी प्रकार की घटना घटित होने पर पुलिस को सूचित करें। मंडी में पुलिस सुरक्षा देने पर तथा 8 अतिरिक्त कमांडों देने पर प्रधान मनोहर मेहता ने एसपी विक्रांत भूषण, एसएचओ सत्यवान शर्मा व पुलिस चौकी इंचार्ज जगदीश बेनीवाल का आभार व्यक्त किया है। साथ ही आश्वासन दिया कि मंडी में यातायात की व्यवस्था बनाए रखने में आढ़तियों की ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा।उल्लेखनीय है कि मंगलवार को सिरसा मंडी में प्रधान मनोहर मेहता सहित चार दुकानों के आगे से बाइक सवार युवक धान के एक-एक बैग चुराकर ले गए थे। प्रधान मनोहर मेहता व सह सचिव महावीर शर्मा ने इसकी शिकायत एसपी सिरसा से की थी और सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की थी।