जिला पुलिस का शराब तस्करों पर शिकंजा,90 बोतल अवैध शराब बरामद, पांच व्यक्ति काबू

सिरसा..पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार अनुसार जिला भर में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की विभिन्न पुलिस टीमों ने विशेष अभियान के तहत पांच व्यक्तियों को काबू कर उनके कब्जा से कुल 90 बोतल अवैध देशी शराब बरामद की है ।
जिला की स्पेशल स्टाफ सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शहर की डबवाली रोड़ सिरसा क्षेत्र से राम अवतार पुत्र छाज्जू राम निवासी चछतरगढ़ पट्टी, सिरसा को 30 बोतल अवैध शराब के साथ काबू किया है । जबकि एक अन्य घटना में रानियां थाना पुलिस ने महाबीर पुत्र हजारी राम निवासी भड़ोल्यावाली को उसी के गांव से 17 बोतल अवैध शराब के साथ काबू किया है ।
वहीं एक अन्य घटना में रोड़ी थाना पुलिस ने महेंद्र सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी रोहन को 15 बोतल देसी शराब के साथ काबू किया है ।
ऐलनाबाद थाना पुलिस ने पप्पु राम पुत्र दर्शन सिंह निवासी गांव मौजूखेड़ा को 16 बोतल अवैध शराब के साथ काबू किया है । जबकि डिंग थाना पुलिस ने रिंकू पुत्र पूर्ण चंद निवासी कोटली को काबू कर उसके कब्जे से 14 बोतल देसी शराब बरामद की है ।पकड़े गए व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत संबंधित थानों में अभियोग दर्ज किए गए हैं ।
जिला पुलिस प्रशासन की तरफ से आमजन से भी आह्वान किया गया है कि, अवैध शराब तस्करों व खुर्दा संचालकों के बारे में पुलिस को सूचना दें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके ।