logo

कॉरियर देने के बहाने हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला

A case of robbery at gunpoint on the pretext of delivering a courier.
 
कॉरियर देने के बहाने हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला
वारदात मे शामिल रहे दो आरोपी गिरफ्तार
 

महम न्यूज

 पुलिस की टीम ने शहर के वार्ड आठ में कोरियर देने के बहाने हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने की वारदात को हल करते हुये वारदात मे शामिल रहे दो आरोपियो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपियो को आज पेश अदालत किया गया है। अदालत के आदेश पर आरोपियो को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

प्रभारी थाना महम निरीक्षक सत्यपाल कुमार ने बताया कि दिनांक 25.04.2024 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि फरमाणा चुंगी के पास गीता रानी निवासी खांड मंडी को अज्ञात युवको ने चाकूओ से हमला कर छीना छपटी की है। पुलिस ने तुंरत मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की। गीता रानी की शिकायत के आधार पर अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दिनांक 25.04.2024 को दोपहर करीब 2 बजे गीता रानी अपने घर पर मौजूद थी। तभी दो नौजवान युवक हैलमेट पहने हुये कॉरियर देने के बहाने से घर पर आये। युवको ने आते ही झपटा मारकर गीता रानी के गले से सोने की चैन व मगंलसूत्र छीन लिया। गीता रानी ने विरोध किया तो युवक ने पिस्तौल दिखाया व दूसरे युवक ने चाकू से पेट व हाथो पर गीता रानी पर वार किया। युवक भागते हुये गीता का पर्स छीनकर मौके से फरार हो गये। पर्स मे करीब 3500 रुपये मौजूद थे।

मामले की जांच प्रभारी पुलिस चौकी शहर महम पीएसआई बिजेन्द्र द्वारा अमल मे लाई गई। दौराने जांच दिनांक 01.05.2024 को दीक्षीत पुत्र नरेन्द्र निवासी महम व देवेन्द्र पुत्र अशोक निवासी गुरुग्राम को गिरफ्तार किया गया है।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram