logo

कपड़ा व्यापारी के घर रात को लग गई भीषण आग

रात को लग गई भीषण आग
कपड़ा व्यापारी के घर रात को लग गई भीषण आग
डबवाली

कपड़ा व्यापारी के घर रात को लग गई भीषण आग

श्री वैष्णों माता मंदिर के पास रहने वाले डबवाली के कपड़ा व्यापारी अशोक सिंगला पुत्र रमेश सिंगला के घर में वीरवार रात को भीषण आग लग गई। जिस समय आग लगी उस समय अशोक सिंगला और उनका पूरा परिवार घर के अंदर सो रहा था। लेकिन गनीमत यह रही कि आग के कारण पटाखों जैसे आवाज सुनाई दी और घर में जब घना धुआं फैलने लगा तो परिवार के सदस्यों को पता चल गया और समय रहते परिवार के सदस्य घर से बाहर निकल आए और अपनी जान बचाई।

आग की वजह से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है । कपड़ा व्यापारी अशोक सिंगला ने बताया कि रात करीब साढ़े ग्यारह बजे घर की छत के सीलिंग में तारों के शॉर्ट सर्किट से पटाखों जैसी आवाज सुनाई दी। इसके बाद घर की किचन व लॉबी एरिया में आग लग गई और सभी कमरों में धुआं फैलने लगा। अशोक ने तुरंत अपनी पत्नी, बच्चों और माता-पिता को जगाकर घर से बाहर किया। तब तक आग फैलने लगी थी। 

जिसके बाद पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंचीं और सब की मदद से आग पर क
ाबू पाया।अशोक सिंगला ने बताया कि आग से उनके घर का फर्नीचर और रसोई का लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now