कपड़ा व्यापारी के घर रात को लग गई भीषण आग
कपड़ा व्यापारी के घर रात को लग गई भीषण आग
श्री वैष्णों माता मंदिर के पास रहने वाले डबवाली के कपड़ा व्यापारी अशोक सिंगला पुत्र रमेश सिंगला के घर में वीरवार रात को भीषण आग लग गई। जिस समय आग लगी उस समय अशोक सिंगला और उनका पूरा परिवार घर के अंदर सो रहा था। लेकिन गनीमत यह रही कि आग के कारण पटाखों जैसे आवाज सुनाई दी और घर में जब घना धुआं फैलने लगा तो परिवार के सदस्यों को पता चल गया और समय रहते परिवार के सदस्य घर से बाहर निकल आए और अपनी जान बचाई।
आग की वजह से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है । कपड़ा व्यापारी अशोक सिंगला ने बताया कि रात करीब साढ़े ग्यारह बजे घर की छत के सीलिंग में तारों के शॉर्ट सर्किट से पटाखों जैसी आवाज सुनाई दी। इसके बाद घर की किचन व लॉबी एरिया में आग लग गई और सभी कमरों में धुआं फैलने लगा। अशोक ने तुरंत अपनी पत्नी, बच्चों और माता-पिता को जगाकर घर से बाहर किया। तब तक आग फैलने लगी थी।
जिसके बाद पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंचीं और सब की मदद से आग पर क
ाबू पाया।अशोक सिंगला ने बताया कि आग से उनके घर का फर्नीचर और रसोई का लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है।