logo

चौंकी देशुजोधा पुलिस द्वारा एक पी.ओ. काबू , पढ़ीए पूरी खबर

Chowki Deshujodha police opened a P.O. Control, read full news
 चौंकी देशुजोधा पुलिस द्वारा एक पी.ओ. काबू , पढ़ीए पूरी खबर 

 डबवाली मार्च 27 पुलिस अधीक्षक श्री सुमेर सिंह के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप-पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व मे विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थाना शहर डबवाली के अन्तर्गत आने वाली चौंकी देशुजोधा पुलिस द्वारा एक पी.ओ. काबू करने में सफलता हासिल की है । पकड़े गये आरोपी की पहचान लखविन्द्र सिंह उर्फ लक्खा पुत्र जसपाल सिंह वासी मण्डी डबवाली के रुप में हुई है ।

 
 इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए चौंकी देशुजोधा प्रभारी उप निरीक्षक राजीन्द्र कुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी लखविन्द्र सिंह उक्त जो माननीय अदालत डबवाली द्वारा मुकदमा नंबर 136/2019 थाना शहर डबवाली में PO घोषित किया गया था जिस पर माननीय अदालत डबवाली के आदेसानुसार मुकदमा नम्बर121/2023 धारा 174 A IPC थाना शहर डबवाली में दर्ज रजिस्ट्रर है । आरोपी को पेश अदालत किया जायेगा ।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now