logo

उप पुलिस अधीक्षक द्वारा नाबालिका को बहला फुसलाकर ले जाने , दुष्कर्म व पोक्सो के मामले में एक युवक को गिरफतार कर भेजा जेल

Deputy Superintendent of Police arrested a young man in the case of luring a minor girl, rape and POCSO and sent him to jail.
उप पुलिस अधीक्षक द्वारा नाबालिका को बहला फुसलाकर ले जाने , दुष्कर्म व पोक्सो  के मामले में एक युवक को गिरफतार कर भेजा जेल

 डबवाली मार्च, 27 पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा-निर्देशानुसार , उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री किशोली लाल द्वारा नाबालिका को बहलाफुसलाकर ले जाकर दुष्कर्म व पोक्सो अधिनियम के एक मामले में नामजद आरोपी को गिरफतार किया गया है । गिरफतार किये गये आरोपी की पहचान रमनदीप सिंह पुत्र मलकीत सिंह वासी फुलो के रुप में हुई है ।

 इस सम्बन्ध में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री किशोरी लाल ने बताया कि दिनाकं 21.03.2024 को पिड़ीता के ब्यान पर महिला थाना डबवाली में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था । मामले की जांच के दौरान आरोपी रमनदीप को गिरफतार करके पेश अदालत किया गया । आरोपी को आदेशानुशार बन्द जेल सिरसा करवाया गया है ।

 
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now