logo

ADGP एडीजीपी श्रीकान्त जाधव के विदाई समारोह में उमड़ी भीड़

Crowd gathered at the farewell ceremony of ADGP Shrikant Jadhav.
 
ADGP एडीजीपी श्रीकान्त जाधव के विदाई समारोह में उमड़ी भीड़
सिरसा। हाल ही में हरियाणा के आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण की सूची जारी हुई है, जिसमें हरियाणा के सिंघम कहे जाने वाले हिसार रेंज के निदेशक एडीजीपी श्रीकान्त जाधव का तबादला हिसार से करनाल मधुबन पुलिस अकैडमी किया गया है। उनके तबादले पर आयोजित विदाई समारोह में उमड़ी भारी भीड़ ने उनका अभिवादन किया व उनके समाजहित में किए गए कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया। हिसार रेंज में 11 महीने पहले आये आईपीएस श्रीकान्त जाधव ने नशामुक्ति अभियान, गौ सुरक्षा, ट्रैफिक नियंत्रण, खुले में शराब पीना, अनैतिक गतिविधियों पर प्रतिबंद एवं सक्रिय सामाजिक जागरूकता अभियान चलाकर हिसार की जनता के बीच एक शानदार लोकप्रियता हासिल कर ली थी। पुलिस और जनता के बीच एक बेहतरीन तालमेल बनाकर श्रीकान्त जाधव ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली थी। रेंज कार्यालय में भारी संख्या में लोगों ने पहुंच कर अपना अभिवादन उन्हें दिया। गौरतलब है कि हजारों की भीड़ में 10 साल के बच्चों से लेकर 70 साल के बुजुर्ग भी एडीजीपी को मिलने के लिये पहुंचे। ऐसा पहली बार देखा गया कि एक आईपीएस ऑफिसर के विदाई समारोह में हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, हांसी, डबवाली और जीन्द से भी लोगों ने कडक़ती ठंड में पहुंच कर हिस्सा लिया। अपने चाहने वालों और हिसार रेंज के पुलिस बल को संबोधित करते हुए एडीजीपी ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया और सभी को नशे से दूर रहने, कमजोर की मदद करने और देश के प्रति जिम्मेदार रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने हिसार रेंज के साथ विशेष लगाव की बात कही, उपस्थित जनसमूह ने पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह और पगड़ी पहना कर एडीजीपी को समानित किया और उनके मंगल स्वास्थ्य और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उपस्थित जनसमूह, अनेक सामाजिक संस्थाओं, युवाओं, महिला एवं बुजुर्गों ने काफिले में शामिल होकर भारत माता की जय के नारों के साथ एडीजीपी को कार्यालय से निवास तक पहुंचाया। लोगों का अभिवादन और समर्पण देख कर एडीजीपी भी भावुक नजर आयेद्ध। उन्होंने कहा कि इतना स्नेह और प्यार हिसार की जनता ने उन्हें दिया है, इसके लिए उनके शुक्रगुजार रहेंगे और भविष्य में यदि अवसर मिला तो फिर से हिसार के सेवा के लिए हाजिर रहेंगे। इस अवसर पर एसपी हिसार मोहित हाण्डा, एसपी सिरसा विक्रांत भूषण, एसपी फतेहाबाद आस्था मोदी, एसपी हांसी मकसूद अहमद, एसपी जीन्द मोहित, एसपी डबवाली सुमेर सिंह, एएसपी दीप्ति गर्ग, एसपी डा. राजेश मोहन, म्यूनिशिपल कमिश्नर हिसार, समाजसेवी राकेश अग्रवाल, हिसार रेंज के सभी डीएसपी, थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
Click to join whatsapp chat click here to check telegram