एडीजीपी हिसार मंडल ने जिला के घोषित किए गए 12 नशा मुक्त गांवो की पंचायतो को सम्मानित किया ।
ADGP Hisar Division honored the Panchayats of 12 declared drug free villages of the district.
Feb 2, 2024, 19:22 IST
सिरसा --- नशे के खिलाफ अभियान जन आंदोलन का रूप ले चुका है,इसलिए नशा मुक्त समाज बनाने में ग्राम पंचायतें तथा सामाजिक संस्थाएं अपनी ओर अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि इस अभियान को पूरी तरह से सफल बनाया जा सके। नशा समाज के लिए अभिशाप है, और एक गंभीर चुनौती भी है ,इसलिए इसे पूरी तरह से नष्ट करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी अग्रणी भूमिका निभानी होगी। उक्त विचार एडीजीपी हिसार मंडल श्रीकांत जाधव
ने जिला पुलिस द्वारा गांव उमेदपुरा में आयोजित नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचने के उपरांत व्यक्त किए । उन्होंने इस अवसर पर ऐलनाबाद, रानियां , चोपटा तथा डिग थाना के कुल 12 गांवो की पंचायत को नशा मुक्त पंचायत घोषित करने उपरांत उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एडीजीपी हिसार मंडल ने इस अवसर पर युवाओं तथा आम जन को संबोधित करते हुए कहा कि जिला की बाकी ग्राम पंचायते भी इन पंचायतो को अपना रोल मॉडल मानकर उनसे प्रेरित होकर अपने-अपने गांव को नशा मुक्त करने के लिए और अधिक प्रयास करें। उन्होंने कहा कि युवा उज्जवल भारत का भविष्य है, इसलिए वे नशे से दूर रहकर शिक्षा व खेलों में अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल करें। एडीजीपी हिसार मंडल ने कहा कि पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए हैं, जिसके तहत जहां नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है, वहीं युवाओं तथा आमजन को विभिन्न खेल गतिविधियों के माध्यम से नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। । एडीजीपी हिसार मंडल ने इस अवसर पर उपस्थित युवाओं से नशे से दूर रहने तथा शिक्षा व खेल कूद में अपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने मां-बाप के सपनों को साकार करने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों की दैनिक गतिविधियों पर अपनी निगाह रखें तथा उन्हें निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिरसा विक्रांत भूषण ने एडीजीपी हिसार मंडल के गांव उमेदपुरा में पहुंचने पर स्वागत किया तथा जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि एडीजीपी हिसार मंडल श्रीकांत जाधव के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा नशा तस्कर तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है तथा उनके द्वारा नशे की काली कमाई से अर्जित की गई संपत्ति को चिन्हित कर जब्त किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला भर के युवाओं को नशा से दूर रखने तथा खेलों से जोड़ने के लिए जिला पुलिस द्वारा चार टीमों का गठन किया गया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि पुलिस की टीमे निरंतर गांवो में जाकर वहां के युवाओं के साथ विभिन्न खेल गतिविधियों में भाग लेकर उन्हें नशा मुक्ति का संदेश दे रहे हैं। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने इस अवसर पर कहा कि जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति आगे आकर इस अभियान में अहम जिम्मेदारी निभाएगा तभी हमें इस अभियान में संपूर्ण कामयाबी मिलेगी । उन्होंने इस अवसर पर बताया कि जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जागरूकता अभियान से प्रभावित होकर करीब डेढ़ सौ नशाग्रस्त युवक नशा छोड़ने के लिए आगे आ चुके हैं, जिनका स्थानीय प्रशासन के सहयोग से इलाज करवाया जा रहा है इस अवसर पर गांव गांव उमेदपुरा में पहुंचे युवाओं तथा ग्रामीणों के बीच रस्सा- कस्सी तथा मैराथन दौड़ का आयोजन कराया गया। इस अवसर पर डीएसपी ऐलनाबाद अजायब सिंह, रानिया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राधेश्याम, ऐलनाबाद थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी गांव के सरपंच ग्रामीण तथा युवा मौजूद रहे।
ने जिला पुलिस द्वारा गांव उमेदपुरा में आयोजित नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचने के उपरांत व्यक्त किए । उन्होंने इस अवसर पर ऐलनाबाद, रानियां , चोपटा तथा डिग थाना के कुल 12 गांवो की पंचायत को नशा मुक्त पंचायत घोषित करने उपरांत उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एडीजीपी हिसार मंडल ने इस अवसर पर युवाओं तथा आम जन को संबोधित करते हुए कहा कि जिला की बाकी ग्राम पंचायते भी इन पंचायतो को अपना रोल मॉडल मानकर उनसे प्रेरित होकर अपने-अपने गांव को नशा मुक्त करने के लिए और अधिक प्रयास करें। उन्होंने कहा कि युवा उज्जवल भारत का भविष्य है, इसलिए वे नशे से दूर रहकर शिक्षा व खेलों में अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल करें। एडीजीपी हिसार मंडल ने कहा कि पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए हैं, जिसके तहत जहां नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है, वहीं युवाओं तथा आमजन को विभिन्न खेल गतिविधियों के माध्यम से नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। । एडीजीपी हिसार मंडल ने इस अवसर पर उपस्थित युवाओं से नशे से दूर रहने तथा शिक्षा व खेल कूद में अपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने मां-बाप के सपनों को साकार करने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों की दैनिक गतिविधियों पर अपनी निगाह रखें तथा उन्हें निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिरसा विक्रांत भूषण ने एडीजीपी हिसार मंडल के गांव उमेदपुरा में पहुंचने पर स्वागत किया तथा जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि एडीजीपी हिसार मंडल श्रीकांत जाधव के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा नशा तस्कर तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है तथा उनके द्वारा नशे की काली कमाई से अर्जित की गई संपत्ति को चिन्हित कर जब्त किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला भर के युवाओं को नशा से दूर रखने तथा खेलों से जोड़ने के लिए जिला पुलिस द्वारा चार टीमों का गठन किया गया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि पुलिस की टीमे निरंतर गांवो में जाकर वहां के युवाओं के साथ विभिन्न खेल गतिविधियों में भाग लेकर उन्हें नशा मुक्ति का संदेश दे रहे हैं। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने इस अवसर पर कहा कि जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति आगे आकर इस अभियान में अहम जिम्मेदारी निभाएगा तभी हमें इस अभियान में संपूर्ण कामयाबी मिलेगी । उन्होंने इस अवसर पर बताया कि जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जागरूकता अभियान से प्रभावित होकर करीब डेढ़ सौ नशाग्रस्त युवक नशा छोड़ने के लिए आगे आ चुके हैं, जिनका स्थानीय प्रशासन के सहयोग से इलाज करवाया जा रहा है इस अवसर पर गांव गांव उमेदपुरा में पहुंचे युवाओं तथा ग्रामीणों के बीच रस्सा- कस्सी तथा मैराथन दौड़ का आयोजन कराया गया। इस अवसर पर डीएसपी ऐलनाबाद अजायब सिंह, रानिया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राधेश्याम, ऐलनाबाद थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी गांव के सरपंच ग्रामीण तथा युवा मौजूद रहे।
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now