logo

चुनाव के बाद डीटीपी विभाग ने दो अवैध कॉलोनियों को ढहा दिया , जानिए पूरी जानकारी

The DTP department which came into action after the elections demolished two illegal colonies, know the complete details
 
चुनाव के बाद डीटीपी विभाग ने दो अवैध कॉलोनियों को ढहा दिया , जानिए पूरी जानकारी

 लोकसभा चुनाव के बाद जिला नगर नियोजन विभाग एक बार फिर हरकत में आ गया है। बुधवार को विभाग की टीम ने सेक्टर-10 थाना क्षेत्र में तीन जगहों पर कॉलोनियों में छापेमारी की।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

जिला नगर योजनाकार मनीष यादव के अनुसार टीम ने सूचना के आधार पर गांव वजीरपुर में करीब 11 एकड़ में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर छापा मारा। टीम ने 4 डीपीसी, 200 मीटर कंक्रीट और ईंट की सड़कों को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद टीम हयातपुर गई जहां उन्होंने करीब दो एकड़ में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की। टीम ने यहां 8 डीपीसी, 2 कमरे, 1 टिनशेड, 1 फार्म हाउस समेत 100 मीटर की बाउंड्री वॉल और रोड नेटवर्क को जेसीबी की मदद से रेत दिया। कार्यवाही के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में एटीपी दिनेश सिंह मौजूद रहे। जेई अमित समेत कार्यालय स्टाफ व भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now