logo

बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर अमित सोनी ने सौंपा ज्ञापन

कहा, अपर्याप्त सुविधाओं का खामियाजा भुगत रहे शहरवासी
zxzxzX
कैबिनेट मंत्री ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर अमित सोनी ने सौंपा ज्ञापन


कहा, अपर्याप्त सुविधाओं का खामियाजा भुगत रहे शहरवासी


कैबिनेट मंत्री ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

सिरसा, 30 नवंबर। वार्ड नंबर 19 के पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी ने परिवहन एवं बिजली मंत्री अनिल विज को ज्ञापन सौंपकर शहर की बिजली निगम से संबंधित समस्याओं का निराकरण करने की मांग की है। बीते शुक्रवार को सिरसा दौरे पर आए बिजली मंत्री अनिल विज को सौंपे गए ज्ञापन में अमित सोनी ने कैबिनेट मंत्री विज से शहर के 72 हजार से अधिक बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों को दर्ज करने के लिए अतिरिक्त कर्मचारी एवं अतिरिक्त लैंडलाइन फोन नंबर उपभोक्ताओं को मुहैया करवाने की मांग की है। अपने ज्ञापन में सोनी ने बताया कि शहर में बढ़ते हुए बिजली उपभोक्ताओं की संख्या के अनुपात में बिजली सुविधा केंद्र में बिजली शिकायतें दर्ज करवाने के लिए दिए गए फोन नंबरों की संख्या अपर्याप्त है।


          उन्होंने बताया कि बरसात एवं गर्मी के समय में बिजली उपभोक्ताओं को अपनी शिकायतें दर्ज करवाने के लिए लंबा प्रयास करना पड़ता है, साथ ही अपने घरों व दुकानों की बिजली आपूर्ति बहाल करवाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। इसके अलावा शहर के प्रमुख लोगों, पार्षदों तथा बिजली निगम के वरिष्ठ अधिकारियों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाने की भी मांग की है ताकि आपात स्थिति में इस ग्रुप के माध्यम से निगम अधिकारियों को संदेश देकर मदद हासिल की जा सके।


         ज्ञापन में कहा गया कि पार्षदों व निगम अधिकारियों की आपसी बैठक तीन माह में एक बार अवश्य होनी चाहिए ताकि अधिकारियों व पार्षदों का तालमेल बना रहे और वे शहर के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का निवारण करवा सकें। इस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पार्षद प्रतिनिधि को इन समस्याओं के उचित निवारण का आश्वासन दिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now