logo

एएनसी डबवाली स्टाफ टीम ने 513 ग्राम अफीम सहित युवक को किया काबू

xaa

एएनसी डबवाली स्टाफ टीम ने 513 ग्राम अफीम सहित युवक को किया काबू


         डबवाली, 30 जुलाई । पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग, आईपीएस के दिशा निर्देशानुसार चलाए जा रहे डबवाली नशा मुक्त अभियान के तहत उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व मे नशा तस्करों की धरपकड़ करते हुए एएनसी स्टाफ ने गांव जंडवाला विश्नोइयां से एक युवक को 513 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान राहुल पुत्र रमेश कुमार वासी गांव जंडवाला बिश्नोई के रूप में हुई है ।


                     इस बारे मे एएनसी स्टाफ डबवाली प्रभारी सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि वह खुद अपनी पुलिस टीम के साथ गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिये गांव आसा खेडा से गांव जंडवाला बिश्नोईयां जा रहे थे और जैसे गांव जंडवाला बिश्नोईयां में गांव में बस अड्डा पर पहुंचे तो वहां पर एक सफेद रंग का कुर्ता पजामा पहने हुए एक व्यक्ति खड़ा था जिसने पुलिस की गाडी को देखकर अपना मुंह फेर लिया और गांव जंडवाला बिश्नोईयां की तरफ तेज तेज कदमो से जाने लगा तो उन्होने उस पर नशीला पदार्थ का शक होने पर उस व्यक्ति के नजदीक सरकारी गाडी को रुकवाकर साथी कर्मचारियों की सहायता से उस व्यक्ति को काबू करके

उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 513 ग्राम अफीम बरामद हुई। इस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना सदर डबवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी राहुल को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा और इस नेटवर्क अफीम से जुड़े अन्य लोगो के बारे में पता करके उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now