logo

ANC स्टाफ डबवाली ने 7/7 ग्राम चिट्टा ( हिरोईन) व 6/6 ग्राम चिट्टा हिरोईन के साथ चार व्यकितयों को किया काबू

ANC staff Dabwali arrested four persons with 7/7 grams of Chitta (Heroine) and 6/6 grams of Chitta (Heroine).
 
HHN

 डबवाली फरवरी 04 पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम) के कुशल नेतृत्व मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए डबवाली की एएनसी स्टाफ ने दौराने गस्त पड़ताल अपराध नशाखोरी के सम्बन्ध में मन्डी कालांवाली से 7/7 ग्राम चिट्टा ( हिरोईन) व 6/6 ग्राम चिट्टा हिरोईन के साथ चार व्यकितयों को काबू करने मे सफलता हासिल की है।

 इस सम्बन्ध मे प्रभारी एएनसी स्टाफ डबवाली सहायक सब इन्सपैक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि वह अपनी पुलिस पार्टी के साथ श्री कलगीधर गुरुद्वारा वाली गली, वार्ड न. 15 कालावाली में गस्त पड़ताल अपराध नशाखोरी के सम्बन्ध में मौजुद था कि साथी कर्मचारीयों की सहायता से शक की बिनाह पर दो नोजवान युवको को काबू करके नाम पता पुछा तो एक ने अपना नाम धर्मबीर उर्फ धर्मा पुत्र पिरथी पाल सोनी वासी गुरुद्वारा बस्ती वार्ड न. 15, कालावाली बताया जिसकी नियमानुसार तालाशी ली तो उसके कब्जा से 7 ग्राम चिट्टा हिरोईन बरामद हुई तथा दुसरे व्यकित ने अपना नाम रोहित पुत्र बूटा राम वासी गांव औढा बताया जिसकी तालाशी ली तो उसके कब्जा से 6 ग्राम चिट्टा हिरोईन बरामद हुई । पकड़े गये दोनो युवको के खिलाफ थाना कालावालीं में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरु कर दी गई है ।

 इसी तरह एक अन्य मामले में उन्होने बताया कि सहायक सब इंस्पैक्टर दलबीर सिंह एएनसी स्टाफ डबवाली अपनी पुलिस पार्टी टीम के साथ गस्त प़डताल अपराध व नशीले पदार्थो की रोकथाम के लिये शहर कालावाली में रेलवे स्टेशन के पास वाली गली से गांव तख्तमल फाटक की तरफ जा रहे थे जो सहायक सब इंस्पैक्टर ने साथी कर्मचारीयों की सहायता से दो नोजवान युवको को काबू करके नाम पता पुछा तो एक ने अपना नाम राहुल पुत्र लालचन्द वासी वार्ड न.5 कालांवाली बताया जिसकी नियमानुसार तालाशी ली तो उसके कब्जा से 7 ग्राम चिट्टा हिरोईन बरामद हुई तथा दुसरे व्यकित ने अपना नाम गगनदीप उर्फ गगन पुत्र पाल सिंह वासी वार्ड न.15 कालावाली बताया जिसकी तालाशी ली तो उसके कब्जा से 6 ग्राम चिट्टा हिरोईन बरामद हुई । पकड़े गये दोनो युवको के खिलाफ भी थाना कालावालीं में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरु कर दी गई है ।

 उन्होने बताया कि पकड़े गए चारो आरोपीयों को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा औऱ रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर हैरोईन (चिट्टा) तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram