logo

एएनसी स्टाफ डबवाली ने भारी मात्रा में 210 किलोग्राम डोडा चुरा पोस्त दो ट्रको सहित पाँच यूवको को किया काबू

charan

डबवाली  अप्रैल 19 पुलिस अधीक्षक डबवाली के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए पुलिस जिला डबवाली की एएनसी स्टाफ ने डबवाली व नाका चौटाला सगंरीया बार्डर से 210  किलोग्राम डोडा चुरा पोस्त दो ट्रको सहित पाँच युवको को काबू करने में सफलता हासिल की है ।

               

             इस सम्बन्ध में विस्तारपुर्वक जानकारी प्रभारी एएनएसी स्टाफ स.उप नि. सुरेश कुमार ने बताया कि सहायक उप नि. दलबीर सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ नशीले पदार्थो की रोकथाम के लिये कालोनी रोड फाटक पर मौजूद थे कि ASI ने गुप्त सुचना के आधार पर ट्रक नम्बर HR-47D-3681 को साथी कर्मचारीयों की सहायता से रुकवाकर और ट्रक को चारों तरफ से घेरकर ट्रक मे स्वार तीनो व्यकितयों को काबू करके व्यकितयों व ट्रक की तालाशी ली तो उनके कब्जा से 140 किलोग्राम डोडा चुरा पोस्त बरामद हुई । पकड़े गये तीनो आरोपियों की पहचान प्रवीन कुमार पुत्र प्रेम कुमार वासी जोतांवाली,जसबीर सिंह पुत्र सुखदेव सिंह , हरदीप सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र नाजर सिंह वासीयान मांगेआना के रुप में हुई है । पकड़े गये तीनो आरोपियों के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्यवाही शुरु की गई है ।

            इसी तरह एक अन्य मामले के बारे में प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि  वह स्वंय अपनी पुलिस पार्टी के साथ नशीले पदार्थो की रोकथाम के लिये व राजस्थान में पहले लोकसभा चुनाव कानून व्यवस्था डियूटी के संबंध में नाका चौटाला- संगरिया बार्डर पर सहारण पैट्रोल पम्प के पास मौजूद थे और राजस्थान से आने वाले व्हीकलो की चैकिग कर रहे थे । करीब 30/35 व्हीकल चैक किये होगे कि एक ट्रक चालक अपने ट्रक को संगरिया बाई पास की तरफ से लेकर उनके नाका की तरफ आ रहा था और सामने पुलिस की चैकिग देखकर नाका के पास आकर ट्रक चालक ने अपने ट्रक के ब्रैक लगाकर वापिस मोडने लगा तो उन्होने शक के बिनाह पर ट्रक नम्बर RJ-09GC-0219 मार्का अशोक लेलेण्ड को रुकवाकर ट्रक में बैठे दोनो व्यकितयों व ट्रक की नियमानुसार तालाशी ली तो उनके कब्जा से 70 किलोग्राम डोडा चुरा पोस्त बरामद हुई । पकड़े गये आरोपियों की पहचान होशियार सिह पुत्र भंवर सिह वासी गांव गणेशवर नीमका थाना जिला सीकर राजस्थान , गयारसी लाल उर्फ गरसी लाल पुत्र सुरजा राम वासी वार्ड न. 37, बाई कोठी वाली, देवीपुरा झून्झनू राजस्थान के रुप में हुई । पकड़े गये दोनो आरोपियों के खिलाफ थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्यवाही शुरु की गई है और बताया कि पकड़े गये पाँचो आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमान्ड पर लिया जायेगा और इस नेटवर्क (डोडा चुरा पोस्त) से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram