logo

हरियाणा में खाली हुई राज्यसभा सीट पर अग्रवाल समाज के नेता को चुनकर भेजें : अनिल सर्राफ

अनिल सर्राफ
assas
राज्यसभा सीट

हरियाणा में खाली हुई राज्यसभा सीट पर अग्रवाल समाज के नेता को चुनकर भेजें : अनिल सर्राफ

सिरसा। अग्रोहा विकास ट्रस्ट सिरसा इकाई के प्रधान अनिल सर्राफ ने जारी बयान में कहा कि हरियाणा में खाली हुई राज्यसभा सीट अग्रवाल समाज को मिलनी चाहिए। अनिल सर्राफ ने कहा कि अग्रवाल समाज और व्यापारी वर्ग का राष्ट्र के निर्माण में अहम योगदान है। 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में भी अग्रवाल समाज का अहम योगदान रहा है। अगर शहादत देने की बात की जाए तो

अग्रवाल समाज के लोगों ने सबसे ज्यादा दी थी। हिंदुत्व और राष्ट्र हित की बात करें तो अग्रवाल समाज सदैव पहली पंक्ति में खड़ा रहा है। सर्राफ ने कहा कि जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी सदैव इसे अपना परंपरागत वोट बैंक मानती है, जब कोई टिकट लेने को भी तैयार नहीं होता था उस समय भी अग्रवाल समाज इनका साथ देते थे

। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने समाज को नौ टिकट दी थी जबकि अबकी बार केवल पांच टिकट दी है। अग्रवाल समाज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मांग करता है कि जो राज्यसभा की सीट रिक्त हुई है उसमें अग्रवाल समाज के किसी सर्वमान्य नेता को भेजकर समाज की इस मांग को पूरा करें। बार-बार समाज की मांग उठती रही है कि उन्हें टैक्स कलेक्टर का दर्जा मिले, हमारी दुकानों का सामूहिक बीमा हो, हमें भी अन्य वर्ग की तरह पेंशन मिले।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now