logo

पशुपालन विभाग ने गांव मल्लेकां में चलाया मुंहखुर व गलघोटू टीकाकरण अभियान

Animal Husbandry Department launched mouth-and-mouth vaccination campaign in village Mallekan.
 
HHN
सिरसा। पशुपालन एवं डेयरी विभाग सिरसा के उपनिदेशक डा. विद्यासागर बंसल व उपमंडल अधिकारी डा. राकेश निंबरिया के आदेशानुसार पशु चिकित्सालय मल्लेकां द्वारा पशुओं को मुंहखुर व गलघोटू बीमारी से बचाव के लिए संयुक्त टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। पशु चिकित्सालय मल्लेकां के प्रभारी डा. रवि कुमार घोटड़ की देखरेख में चलाए गए इस अभियान के अंतर्गत पशु चिकित्सालय मल्लेकां के अधीन गांव मल्लेकां, मौजदीन, गिंदड़ांवाली, नानकपुर, चक्कसाहिबा व चकराइयां में हजारों पशुओं को टीके लगाए जाएंगे। पशु चिकित्सक डा. रवि कुमार ने बताया कि इस टीकाकरण अभियान में 4 माह से छोटे बच्चे व 7 माह से ज्यादा के गर्भधारण वाले पशुओं को छोड़ा जाएगा। डा. रवि कुमार ने पशुपालकों से अपील की कि वे अपने पशुओं को टीकाकरण अवश्य करवाएं, ताकि इन बीमारीयों से बचाव किया जा सके और अपने पशुओं के कान में 12 अंकों का बार कोड सहित टैग भी अवश्य लगवाएं। यह टैग पशुओं को नि:शुल्क लगाया जाता है जो की पशु की पहचान के लिए आवश्यक है। टीकाकरण अभियान डा. रवि कुमार की देखरेख में वीएलडीए सुरेश कुमार, मुकेश कुमार, मनप्रीत व पशु प्रीचर राजेंद्र, रविंद्र और वीएलडीए सज्जन सिंह, सज्जन कुमार की अलग-अलग टीमें बनाकर गांवों में घर-घर जाकर चलाया गया।
Click to join whatsapp chat click here to check telegram