logo

श्री खाटू श्याम धाम में वार्षिक महोत्सव 17 से, तैयारियां जोरों पर

Annual Mahotsav at Shri Khatu Shyam Dham from 17th, preparations in full swing
 
श्री खाटू श्याम धाम में वार्षिक महोत्सव 17 से, तैयारियां जोरों पर
सिरसा। रानियां रोड स्थित श्री खाटू श्याम धाम में श्याम परिवार ट्रस्ट द्वारा स्थापना महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। महोत्सव को लेकर श्याम परिवार ट्रस्ट पदाधिकारियों तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी गई है। कमेटी के प्रधान डा. श्याम सुंदर गुप्ता व भारत भूषण गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि इस पांच दिवसीय महोत्सव में भगवान कृष्ण के जीवन प्रसंगों पर आधारित अनेक झांकियां सजाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि उत्सव का शुभारंभ 17 फरवरी को होगा और 21 फरवरी तक चलेगा। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा बारे बताया कि 17 फरवरी को दोपहर एक बजे गणेश पूजन, ध्वजा पूजन व महिला मंडल द्वारा रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। 18 फरवरी को नगर भ्रमण यात्रा होगी, जो नई अनाजमंडी से दोपहर सवा 1 बजे आरंभ होकर शहर के प्रमुख बाजारों से होते हुए रानियां रोड होते हुए प्रमुख मंदिर खाटू श्याम धाम पहुंचेगी। नगर यात्रा में 751 ध्वजा, बैंड बाजे, शहनाई वादन, राजस्थानी ढप, सुंदर-सुंदर झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगी। इस बार मुख्य आकर्षण का केंद्र महाराष्ट्र के कारीगरों द्वारा एक चलती-फिरती रंगोली होगी। 18 फरवरी की सांय को शोभा यात्रा के मंदिर में पहुंचनेके बाद श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था रहेगी। मंदिर परिसर में 19 फरवरी को सांय 7 बजे श्री श्याम मंडपं में श्याम बाबा का भव्य दरबार लगाया जाएगा और भजनामृत वर्षा होगी, जिसमें संजू शर्मा कलकता से व रेशमी शर्मा अपनी मधुर वाणी से श्याम प्रभु की महिमा का गुणगान करेंगे। बाबा को 56 भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा। 20 फरवरी, एकादशी को मंदिर प्रांगण में अद्र्धरात्रि जागरण होगा। जिसमें दोसा से पधारे अजय शर्मा अपनी मधुर वाणी से बाबा को रिझाएंगे। 21 फरवरी की प्रात: द्वादशी को बाबा की आलौकिक ज्योत व प्रसाद वितरण होगा। इसी उपलक्ष्य में भंडारा भी लगाया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।
Click to join whatsapp chat click here to check telegram