logo

उठान न होने से आढ़ती व किसान परेशान1.50 लाख गट्टों की हुई खरीद, बार-बार अवगत करवाने के बाद भी ठेकेदार नहीं कर रहा सुनवाई

azzzaaaaaa

सिरसा। भले ही सरकार व जिला प्रशासन की ओर से मंडियों में फसलों की खरीद व उठान को लेकर अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं , लेकिन अधिकारी व ठेकेदार हैं कि अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं । मंडियां गेहूं से अटी पड़ी है, लेकिन बार-बार अवगत करवाने के बाद भी ठेकेदार उठान नहीं कर रहा।

मंडी के आढ़तियों व किसानों पवन गांधी, रायसिंह बांदर, तेग बहादर पूनिया, प्रमोद, सुरेश, संदीप कुमार, हैप्पी, राकेश, प्रवीन भारिया, आत्मा राम, सुनील मेहला, प्रमोद नैन, कृष्ण गर्ग, मोहित मेहता, संजय मित्तल, बिट्टू मेहता, श्रीचंद सिहाग, संजय जालीदार, रवि स्वामी, बिट्टू बांदर ने बताया कि पिछले 5 दिनों में करीब 1.50 लाख गेहूं के गट्टों की खरीद हो चुकी है, लेकिन खरीद के हिसाब से मंडी से बोरियों का उठान नहीं हो रहा है।

उठान न होने से मंडियां गेहूं व बोरियों से अट गई है। पैर रखने के लिए भी मंडियों में जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारी मंडियों का कई बार दौरा कर चुके हैं, लेकिन अभी तक उठान को लेकर व्यवस्था सुधर नहीं पाई है। उठान न होने से आढ़ती व किसान दोनों परेशान हैं

। उन्होंने कहा कि यह परिस्थितियां इस बार ही नहीं, हर बार पैदा होती है। हर बार सरकार व प्रशासन की ओर से बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाने के दावे किए जाते हैं , लेकिन ये दावे फसली सीजन के दौरान हवा हवाई हो जाते हैं । आढ़तियों व किसानों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई की मंडी से जल्द से जल्द बोरियों का उठान किया जाए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">