logo

औंढा पुलिस ने अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत नाकाबन्दी करके गाँव चौरमार से एक व्यकित को नाजायज पिस्तोल 32 बोर सहित किया काबू

VE

औंढा पुलिस ने अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत नाकाबन्दी करके गाँव चौरमार से एक व्यकित को नाजायज पिस्तोल 32 बोर सहित किया काबू

 डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में  अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए थाना औंढा पुलिस ने हाईवे चौरमार पर नाकाबन्दी करके एक व्यकित को नाजायज पिस्तोल 32 बौर सहित काबू करने में सफलता हासिल की है ।

              इस सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी थाना औंढा नि. अनील कुमार ने बताया कि स.उप नि. औम प्रकाश अपनी पुलिस पार्टी के साथ हाईवे पर नाकाबन्दी करके आने जाने वाले व्हीकलो को चैक कर रहे थे ।

जो औम प्रकाश ने सुचना के आधार पर अपनी पार्टी को अवगत करवाकर एक नोजवान लङके को काबू करके नियमानुसा तालाशी ली तो उसके कब्जा से नाजायज पिस्तोल 32 बौर बरामद हुआ । पकड़े गये आरोपी की पहचान कृष्ण पुत्र ताराचन्द वासी चोरमार जिला सिरसा के रुप में हुई ।

आरोपी कृष्ण कुमार के खिलाफ थाना औंढा में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड लिया जाएगा औऱ रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर अवैध पिस्तोल तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now