गौवंश की हत्या को लेकर गौरक्षा बजरंग दल सदस्यों ने सौंपी शिकायत
Gauraksha Bajrang Dal members submitted complaint regarding killing of cows
Feb 5, 2024, 16:23 IST

सिरसा। गौरक्षा बजरंग दल के सदस्यों ने शहर के चत्त्तरगढ़पट्टी क्षेत्र में गौवंश के कटे मिलने पर रोष स्वरूप हुड्डा चौकी में कार्रवाई के लिए शिकायत दर्ज करवाई है। जिला गौरक्षा प्रमुख अश्वनी योगी, गौरक्षा प्रमुख दीपक सोलंकी, वार्ड संयोजक आयुष सैनी, तरूण शर्मा, अभिषेक, मयंक, कबीर तनेजा, साहिल सहित अन्य गौरक्षा बजरंग दल के सदस्यों ने बताया कि बीती सुबह उन्हें सूचना मिली कि चत्त्तरगढ़पट्टी क्षेत्र में गौवंश कटा हुआ पड़ा है, जिसपर टीम सदस्य तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास के लोगों से भी इस बारे में पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा, जिसपर पुलिस को सूचित किया गया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांगी की कि गौवंश की हत्या करने वाले आरोपियों की तलाश कर उनके खिलाफ तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न होने पाएं।
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now