बड़ागुढा थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर हुडदंगबाजी कर शांति भंग करने के आरोप में तीन लोगों को दबोचा
बड़ागुढा थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर हुडदंगबाजी कर शांति भंग करने के आरोप में तीन लोगों को दबोचा
सिरसा.......सार्वजनिक स्थल पर शराब पीकर हुंडदग बाजी कर शांति भंग करने के मामलें में बड़ागुढा थाना पुलिस ने गांव बड़ागुढा क्षेत्र से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए बड़ागुढा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान अवतार सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी गांव भंगू,रणजीत सिंह पुत्र बलवीर सिंह तथा
चरण सिंह पुत्र गुरचरण सिंह निवासियान गांव बड़ागुढा जिला सिरसा के रुप में हुई है । बड़ागुढा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया की थाना की एक पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान उपरोक्त तीनों व्यक्तियों को सार्वजनिक जगह पर शराब पीकर हुडदगं बाजी करते हुए गांव बड़ागुढा से काबू किया है । थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ बड़ागुढा थाना में आबकारी अधिनियम तथा भा.द.स. की धारा 160 के तहत अभियोग दर्ज किया गया है ।