logo

सांसद बनने से पहले आत्मा सिंह गिल ने 6 बार रतिया से लड़ा था विधानसभा चुनाव

विधानसभा चुनाव
xx
सांसद

सांसद बनने से पहले आत्मा सिंह गिल ने 6 बार रतिया से लड़ा था विधानसभा चुनाव


कांग्रेस की टिकट पर साल 2004 में पहली बार सिरसा से सांसद बने आत्मा सिंह गिल ने इससे पहले रतिया विधानसभा क्षेत्र से 6 बार चुनाव लड़ा। वे एक बार रतिया से विधायक रहे। विशेष बात यह है कि 2 बार आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा तो 4 बार चौधरी देवीलाल एवं चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के सियासी दलों से प्रत्याशी थे। उन्होंने अपने गांव बलियाला से पंचायत सदस्य के रूप में सियासी कॅरियर का आगाज किया। 


दरअसल आत्मा सिंह गिल अपने सियासी जीवन में कांग्रेस की टिकट पर 2004 में सांसद बनने से पहले चौधरी देवीलाल के ही सियासी दलों में सक्रिय रहे। आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2004 के चुनाव में कांग्रेस के आत्मा सिंह गिल ने 3 लाख 49 हजार वोट लेते हुए डा. सुशील इंदौरा को करीब 62 हजार वोट से पराजित किया था।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram