Betul Road Accident : बस पलटने से 21 से ज्यादा जवान घायल , लौट रहे थे चुनाव की ड्यूटी करके , देखिए खबर
Betul Road Accident: More than 21 soldiers injured when bus overturns, they were returning after election duty, see news
Apr 20, 2024, 12:00 IST

Betul News : बैतूल में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है. चुनाव ड्यूटी से लौट रहे जवानों से भरी बस रास्ते में पलट गई. दुर्घटना में इक्कीस सैनिकों के घायल होने की खबर है। सभी घायल जवानों को बटुल और शाहपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के नीमपानी के पास की है.
देशभर की 102 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हुआ था. इनमें मध्य प्रदेश की छह और छत्तीसगढ़ की एक सीट शामिल है.
चुनाव ड्यूटी से लौटते वक्त हादसा
नेशनल हाईवे पर जवानों से भरी बस ट्रक से टकरा गई इसके बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में 39 कर्मी सवार थे। सभी छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव ड्यूटी से लौट रहे थे और बाटुल होते हुए राजगढ़ जा रहे थे। घायलों को इलाज के लिए बटुल और शाहपुर में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है.
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now
">