BIG BREAKING : ED ने मारा छापा, मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर मिला 2000 और 500 के नोटों का बड़ा भण्डार....

Hardum Haryana पश्चिम बंगाल:- मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर पर शुक्रवार को ED ने छापा मारा इस कार्रवाई की तस्वीरो में आप देख सकते हैं कि उसमें नोटों का एक बड़ा पहाड़ देखने को मिल रहा है।
छापेमारी के दौरान ED ने 20 करोड़ के करीब कैश जब्त कर अभी भी जांच एजेंसी उनके घर पर ही मौजूद है। पेसो की गिनती के लिए बैंक से अधिकारियों को बुला कर नोट गिनने वाली मशीनों से गिनती की जा रही है।
अभी तक पेसो कि गिनती जारी है क्योंकि केश में कुल आंकड़ा ज्यादा भी हो सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि ED ने कार्रवाई बंगाल शिक्षा भर्ती घोटाले के मामले पर की है।
अर्पिता के खिलाफ कुछ पुख्ता सबूत मिले जिसके कारण उनके घर पर ED द्वारा छापा मारा गया। ED को छापेमारी के दौरान उनके घर से 20 फोन भी मिलें जो जब्त कर लिए गए। अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अर्पिता उन फोन के जरिए क्या करती थीं, लेकिन ईडी ने उन्हें भी अपनी जांच में शामिल किया है।