logo

Big Breaking - जम्मू कश्मीर में तीर्थयात्रीयों की बस पर आतंकी हमला। फायरिंग से 3 की‌ मौत की खबर

Big Breaking - Terrorist attack on a bus of pilgrims in Jammu Kashmir. 3 people reported dead in firing
Big Breaking - जम्मू कश्मीर में तीर्थयात्रीयों की बस पर आतंकी हमला। फायरिंग से 3 की‌ मौत की खबर
जम्मू कश्मीर में तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकी हमला।
कई लोगो के मरने की दुखद खबर आ रही है।
 

रियासी के शिवखोरी से दर्शन कर वैष्णो देवी दर्शन करने जा रही यात्रियों की बस पर आतंकी हमला, आतंकियों की गोलियों से तीन समेत 10 की मौत

हमले के बाद आनन फानन में बस खाई में गिरने से 7 यात्रियों की मौके स्थल पर ही हुई मौत

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक तीर्थस्थल से तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही बस पर संदिग्ध आतंकवादियों की गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई।

बस शिवखोड़ा मंदिर से कटरा मां वैष्णो देवी दर्शनों को जा रही थी तभी आतंकियों ने उस पर हमला कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक, यह आतंकियों का वही ग्रुप है जो राजौरी, पुंछ और रियासी के ऊपरी इलाकों में छिपा हुआ है।

जैसे ही आतंकवादियों ने बस पर गोलीबारी शुरू करी, ड्राइवर ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और जिससे गाड़ी खाई में जा गिरी।

खाई में गिरने से काफी यात्री घायल हो गए और लगभग 7 लोगों की और मृत्यु हो गई।

अब मृतकों की संख्या 10 पहुंच गई है हालांकि जितने भी घायल है वह गंभीर बताई जा रहे हैं।

मृतकों की संख्या बढ़ने का अनुमान है।

शुरुआती जांच में यह पाया गया है कि दो किस्म के हथियारों का इस्तेमाल किया गया है।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now