logo

Big breaking update haryana:- इन 6 जिलों में 21 मई क़ो लगेगी धारा 144 आदेश जारी, बंद रहेंगे कोचिंग सेंटर एवं फोटोस्टेट की दुकानें

Big breaking update haryana:- Section 144 will be imposed in these 6 districts on May 21, coaching centers and photostat shops will remain closed
HCS news today breaking

Hardum Haryana News 

हरियाणा में 21 मई क़ो HCS एवं एलाईड सर्विस की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन होगा. मुख्य सचिव संजीव कौशल ने चंडीगढ़ में HCS एवं एलाईड सर्विस की प्रारंभिक परीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की.

बैठक में 6 जिलों के DC एवं SP Online माध्यम से शामिल हुए. मुख्य सचिव संजीव कौशल का कहना है कि परीक्षा क़ो पारदर्शी एवं समुचित ढंग से आयोजित करवाने के लिए व्यापक स्तर पर पुख्ता तैयारियां की जाए.

परीक्षा होगी 2 शिफ्टों में 

परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लगाई जाए और कोचिंग सेंटर एवं फोटोस्टेट दुकानें भी बंद होनी चाहिए. मुख्य सचिव ने जानकारी देते हुए कहा कि HCS एवं अलाईड सेवाओं के लिए परीक्षा 21 मई को दो Shift में आयोजित होगी. सुबह के सत्र में 10 से 12 बजे तक सामान्य अध्ययन तथा सांयकालीन सत्र में 3 बजे से 5 बजे तक सिविल सर्विसेज एपटीच्यूड टेस्ट (CSAT) परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा के लिए पंचकूला, अंबाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, करनाल तथा कुरूक्षेत्र सहित 6 जिलों में 341 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

छह जिलों में बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र 

मुख्य सचिव ने बताया कि अंबाला जिले में 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 11736 उम्मीदवार, फरीदाबाद जिले में 89 परीक्षा केंद्र जिनमें 24009 उम्मीदवार, गुरुग्राम जिले में 83 परीक्षा केन्द्र जिनमें 22272 उम्मीदवार, करनाल जिले में 47 परीक्षा केन्द्रों में 14667 उम्मीदवार परीक्षा और कुरूक्षेत्र के 42 परीक्षा केंद्रों पर 10920 उम्मीदवार तथा पंचकूला के 39 परीक्षा केन्द्रों पर 10056 उम्मीदवार प्रारम्भिक परीक्षा में शामिल होंगे. मुख्य सचिव ने बताया कि प्रारम्भिक परीक्षा के लिए हर जिले में दो-दो नोडल ऑफिसर एवं कोऑर्डिनेटर नियुक्त किये गए है.

 

संबंधित जिले के उपायुक्त परीक्षा के लिए Overall इंचार्ज होंगे तथा सभी परीक्षा केंद्रों में बिजली, पानी एवं जिला स्तर पर Emergency मेडिकल सेवाओं के लिए एम्बुलेंस सेवाओं का भी उचित प्रबंध होगा. मुख्य सचिव ने बताया कि उपायुक्त 4-5 परीक्षा केन्द्रों पर Duty मजिस्ट्रेट नियुक्त कर कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए पारदर्शी एवं निष्पक्ष परीक्षा का आयोजन करवाएंगे.

इसके अलावा Exam Center पर तलाशी एवं जांच के लिए टीमें गठित करना, CCTV कैमरे लगवाना तथा हर उम्मीदवार की Biometric हाजिरी सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने कहा कि HPSC के प्रश्न पत्र समय पर लेना व Strong Room की देखरेख भी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी निभायेंगे.

Click to join whatsapp chat click here to check telegram