logo

चलते ट्रक में सवार होकर फिल्मी स्टाइल में वारदात कर गए बाइक सवार

चलते ट्रक
चलते ट्रक
फिल्मी स्टाइल में वारदात कर गए बाइक सवार

चलते ट्रक में सवार होकर फिल्मी स्टाइल में वारदात कर गए बाइक सवार

चलते हुए वाहन से सामान चोरी करने की अनेक घटनाएं सुनने में आती है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण शनिवार को गांव घुकांवाली के पास देखने को मिला। शनिवार की शाम को यह घटना गांव पन्नीवाला मोटा व घुकांवाली के बीच घटीं। बताया जाता है कि सिरसा से एक ट्रक सरसों भरकर गंगानगर बाया संगरिया जा रहा था। ट्रक जेसे ही गांव पन्नीवाला मोटा से थोड़ा आगे निकला तो मोटरसाइकिलों पर सवार 4-5 युवकों ने ट्रक का पीछा किया और एक युवक चलते ट्रक पर सवार हो गया। 

उस युवक ने ट्रक के ऊपर जाकर एक रस्सा ढीला किया और एक एक करके 6 बेग नीचे सड़क पर गिरा दिये। इतने में पीछे से एक बोलोरो गाड़ी आ गई उसे देखकर ट्रक पर चढ़ा युवक उसी प्रकार नीचे आकर बाइक पर सवार हो गया। मगर ट्रक चालक को इसकी भनक तक नहीं लगी। बोलोरो चालक ने 3 बेग उठाकर गाड़ी में रखें और 3 बेग वो युवक बाइक पर लादकर फरार हो गए। फिर बोलेरो चालक ने ट्रक का पीछा किया और उसे गांव घुकांवाली में रोककर पूरी घटना बताई और सरसों के 3 बेग चालक को सौंप दिए और आगे चला गया। 

इसी बीच गांव के कई लोग इक्कठे हो गए और घटना की जानकारी ली। समाजसेवी संजय सिहाग व अन्य गांववासियों ने ट्रक चालक से ओढ़ा पुलिस को सूचना देने के लिए कहा लेकिन ट्रक चालक सम्भू नाथ निवासी गंगानगर ने पुलिस कारवाई से इंकार कर दिया और आगे चला गया। गांववासियों ने बताया कि इसप्रकार की घटनाएं पहले भी सुनने में आई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">