logo

सीएम के समक्ष भाजपा नेता भूपेश मेहता ने उठाया मेडिकल कॉलेज निर्माण का मुद्दा

जल्द अन्य फर्म से निर्मित करवाने का मिला आश्वासन
 
सीएम के समक्ष भाजपा नेता भूपेश मेहता ने उठाया मेडिकल कॉलेज निर्माण का मुद्दा
वचुर्अल मीटिंग में पार्टी कार्यक्रमों संबंधी मिले दिशा निर्देश
 
सिरसा। वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेश मेहता ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व सीएम मनोहरलाल के समक्ष वचुर्अल मीटिंग में सिरसा में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के निर्माण के सिलसिले में महत्वपूर्ण चर्चा की। वचुर्अल मीटिंग में वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेश मेहता ने दोनों नेताओं के समक्ष बात रखी कि सिरसा के लोगों में भ्रम है कि यहां मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा अथवा नहीं। इस पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व पूर्व सीएम मनोहरलाल ने उन्हें बताया कि इस मेडिकल कॉलेज के संदर्भ में जिस फर्म को टेंडर दिया गया था, उस द्वारा उस टेंडर के माध्यम से किसी अन्य एजेंसी से निर्माण का कार्य करवाना चाहा था, जो नियमानुसार गलत है। मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री ने भूपेश मेहता को आश्वस्त किया कि अब किसी अन्य फर्म के माध्यम से इसे अवश्य बनवाया जाएगा और वे सिलसिले में सिरसावासियों को अवश्य अवगत करवाएं। इससे पूर्व इस वचुर्अल मीटिंग में सीएम नायब सिंह सैनी, पूर्व सीएम मनोहरलाल व प्रदेश के संगठन मंत्री फनिंद्रनाथ शर्मा के मार्गदर्शन में प्रदेश के सभी सांसद, वर्तमान समय में सांसद पद के उम्मीदवार, विधायक, जिला प्रभारियों सहित अन्य संगठन पदों पर कार्यरत करीब 450 पदाधिकारियों को पार्टी के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों से अवगत करवाया गया। इसमें प्रथम तौर पर कल 3 अप्रेल को माइक्रो डोनेशन का कार्यक्रम आरंभ किया जाएगा जिसमें पांच रुपए से दो हजार रुपए तक चंदा लिया जा सकेगा। इसके बाद 6 अप्रेल को भाजपा के स्थापना दिवस पर प्रत्येक कार्यकर्ता अपने आवास पर पार्टी का झंडा लगाएगा और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेगा। तीसरे व अंतिम कार्यक्रम के तौर पर 14 अप्रेल को बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पूरी श्रद्धा से मनाई जाएगी। सीएम, पूर्व सीएम व संगठन मंत्री ने सभी भाजपा पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे संसदीय चुनावों के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र व हरियाणा सरकार की लोककल्याण से जुड़ी नीतियों को जन जन तक पहुंचाकर उन्हें भाजपा प्रत्याशियों को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने का काम करें। पार्टी नेताओं ने कहा कि अभी सभी कार्यकर्ताओं के पास समय है और इस समय का भरपूर लाभ उठाया जाए।
बॉक्स
सीएम नायब सैनी को किया था सम्मानित
वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेश मेहता ने इससे पूर्व 29 मार्च को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आवास पर जाकर उन्हें शॉल ओढाकर, मिठाई खिलाकर सीएम बनने पर बधाई दी थी। वहीं सीएम नायब सिंह सैनी ने भी उन्हें रोटरी गवर्नर बनने और सिरसा जिले में भाजपा को मजबूती देने पर पर बधाई दी थी।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now