श्री शनि ट्रस्ट जमाल द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित
श्री शनि ट्रस्ट जमाल द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित।
गावँ जमाल के शनि मंदिर ट्रस्ट द्वारा शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 40 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
जानकारी देते हुए ट्रस्ट सदस्य जगतपाल बेनीवाल ने बताया कि शनि ट्रस्ट द्वारा समय समय पर विभिन्न सामाजिक कार्य सालाना करवाये जाते हैं , इसी कड़ी में शनिवार को जमाल शनि मंदिर पर पांचवा रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें क्षेत्र के विभिन्न रक्तदाताओं ने भाग लिया ।
मुख्यातिथि के तौर पर डॉ वेद बेनीवाल ने शिरकत की ओर आये हुए रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया ।
आपको बता दें यह ट्रस्ट हर साल रक्तदान शिविर के साथ, गरीब कन्याओं की शादी, गरीब लोगों आर्थिक मदद, जीव जंतुओं की रक्षा, नशे से बचने हेतु खेल को बढ़ावा जैसे समाजिक कार्यों में अग्रणी रहता है।
इस अवसर पर ट्रस्ट प्रधान लीलू राम स्वामी, रणबीर बेनीवाल, भीम बशीर, कृष्ण निठरवाल, सतबीर सिंह, संदीप सहारण आदि सदस्य मौजद रहे।