Breaking News दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस पर हुआ हादसा 4 की मौत
दिल्ली मुंबई
Mar 28, 2024, 11:45 IST

Breaking News
Breaking News दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस पर हुआ हादसा 4 की मौत l
• एक ईको कार डिवाइडर से टकराई • मेवात के थाना पिनगवां के गांव झिंमरावट के पास हुआ हादसा
• चार की मौत तीन घायल
• मरने वाले मेरठ के बताए जा रहे हैं
• मरने वालों में एक बच्चा एक औरत सहित चार की मौत
• पुलिस तीन की मौत की तस्दीक कर रही है • फिलहाल सभी शवों को मंडी खेड़ा के अल आफिया अस्पताल भेज दिया गया है • घायलों का इलाज किया जा रहा है • परिजनों की पहचान कर उनको सूचना देने की तैयारी में पुलिस ड्यूटी हुई है
• बताया जा रहा है कि मरने वाले मेरठ से यह उज्जैन जा रहे थे।
•अभी पुलिस से गाड़ी के नंबर से मरने वालों को मेरठ का बता रही है
• बाकी जांच के बाद पता चलेगा कि मरने वाले कहां के हैं।
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now
">