logo

BreakingNews एक महिला सरपंच जिसने हिला दिया पूरे अंबाला जिले का प्रशासन

हिला दिया पूरे अंबाला जिले का प्रशासन  
scf
BreakingNews

BreakingNews   एक महिला सरपंच जिसने हिला दिया पूरे अंबाला जिले का प्रशासन  

अंबाला जिले के गांव शहजादपुर माजरा , तहसील नारायणगढ़ की सरपंच नेहा शर्मा जिसने अपने गांव में हुए अवैध कब्जे हटाने के लिए प्रसाशन से गुहार लगाई , लेकिन पता नहीं किस दवाब में प्रसाशन ने कोई करवाई नहीं की तो सरपंच नेहा शर्मा ने कहा की अगर अवैध कब्जे नहीं हटे तो वो आत्मदाह कर लेंगी 


फिर भी प्रशासन ने अवैध कब्जाधारियों पे कारवाई तो क्या करनी थी उल्टे सरपंच नेहा शर्मा को ही निलंबित कर दिया 

अपने कहे अनुसार आज सरपंच नेहा शर्मा आत्मदाह करने पहुंची तो अंबाला के प्रसाशन के हाथ पैर फूल गए और सरपंच नेहा शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया 


लेकिन जेल जाते सरपंच नेहा शर्मा बोली बाहर आऊँगी , अगर तब तक क़ब्ज़े नहीं हटे तो करूँगी आत्मदाह

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">