logo

लोक लुभावन नहीं वोट लुभावन बजट: भूपेंद्रा सिंह राठौड़

Vote attracting budget is not popular: Bhupendra Singh Rathore
 
HHN
सिरसा। केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश सचिव कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ भूपेंद्रा सिंह राठौड़ ने कहा कि ये बजट लोक लुभावन नहीं, बल्कि वोट लुभावन वाला है। उन्होंने कहा कि इस बजट से हिंदुस्तान के युवाओं, मजदूरों, किसानों एवं महिलाओं को काफी उम्मीदें थी कि सरकार गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार के लिए कोई ऐसी घोषणा करेगी, जिससे उन्हें राहत मिलेगी, लेकिन इस बजट में भाजपा के खोखले वादे एवं जुमलों के सिवा कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सदैव जनता को गुमराह करती आई है और कर भी रही है पर इस बार जनता उसके बहकावे में आने वाली नहीं हैं। राठौड़ ने कहा कि बजट में न तो पिछले 10 सालों में किए गए वादों का कोई जिक्र है, न ही किसानों के लिए कोई राहत की बात की गई। एमएसपी का जिक्र तक नहीं किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा का कुल बजट जो 4.55 प्रतिशत होता था, वो अब गिरकर 3.2 प्रतिशत शेष रह गया है। युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही इस सरकार ने अपने बजट में रोजगार की किसी भी नीति की बात नहीं की। जिस मनरेगा से गरीबों को रोजगार मिलता था उस योजना का बजट में नाम तक नहीं लिया गया, क्योंकि कांग्रेस सरकार के दौरान साल में 100 दिन रोजगार देने वाली योजना अब साल में सिर्फ  48 दिन ही रोजगार दे रही है। उन्होंने कहा कि इस बजट से काफी उम्मीद रखने वाले महंगाई की मार झेल रहे मध्यम वर्गीय परिवारों को आयकर टैक्स स्लैब में भी कोई राहत नहीं मिली।
Click to join whatsapp chat click here to check telegram