logo

चप्पल पहन कर कार-बाइक चलाने पर भी कट सकता है चालान ? क्या है नया TRAFFIC नियम !

Can a challan be issued for driving a car or bike while wearing slippers? What is the new traffic rule?
CHALLAN ON CHAPPAL
लोगो के दिमाग में वाहन चलाते समय बहुत से सवाल आते है और इसी में से बहुत से लोगों का मानना है कि चप्पल पहनकर कार या बाइक चलाने पर उनका चालान काटा जा सकता है ?

HARDUM HARYANA NEWS

Challan For Wearing Slippers:

हमारे देश दुपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए अनेकों नियम और कानून हैं जिनमे से अधकांश नियमों के बारे में हमें जानकारी भी नहीं होती। लेकिन जब चालान की मोटी सी रसीद हाथ में थमाई जाती है तब जाकर कहीं हम उस गलती को स्वीकारते हैं।

इन्हीं कानूनों में से एक है चप्पल पहनकर कार-बाइक चलाना ! चप्पल पहनकर गाड़ी चलाने पर कटता है चालान, क्या है इसकी सच्चाई, जानिए इस सवाल का जवाब।  लोगो के दिमाग में वाहन चलाते समय बहुत से सवाल आते है और इसी में से बहुत से लोगों का मानना है कि चप्पल पहनकर कार या बाइक चलाने पर उनका चालान काटा जा सकता है ?

आमतौर पर लोगों को वाहन चलाते समय जूते पहनने की सलाह दी जाती है। ऐसा इसलिए भी जरूरी है कि क्योंकि इससे पेडल पर मजबूत पकड़ बनी रहती है।

 लेकिन क्या सच में चप्पल पहनकर वाहन चलाने पर चालान काटने का कोई नियम है, इसके बारे में बहुत कम ही लोगों को जानकारी है। तो चलिए जानते हैं इस सवाल के जवाब के बारे में......

आपको इस सवाल का जवाब बताये तो इसका सही जवाब है कि चप्पल पहनकर कार चलाने पर चालान नहीं काटा जाता है। चप्पल पहनकर कार चलाने पर ट्रैफिक नियमों के अनुसार कोई चालान काटने का प्रावधान नहीं है और ऐसा करने पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाता है। 

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के ऑफिस की ओर से 25 सितंबर 2019 को इसके बारे में ट्वीट करके साफ कहा गया है कि कानून में ऐसा कोई नियम नहीं है। ट्वीट के अनुसार, वर्तमान में लागू नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चप्पल पहनकर गाड़ी चलाने पर चालान नहीं काटा जाता है।

आपको बता दे की चप्पल में कार चलाने पर चालान तो नहीं कटता लेकिन फिर भी आपको चप्पल में कार चलाने से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि चप्पल में कार चलाने के मुकाबले जूते पहनकर कार चलाना ज्यादा बेहतर और सेफ तरीका है। 

दरअसल, चप्पलों से कार के पेडल्स पर ज्यादा अच्छी ग्रिप नहीं बन पाती है।  कई स्थितियों में चप्पल पेडल्स के बीच में फंस भी जाती हैं और ड्राइवर को एक पेडल से दूसरे पेडल पर पैर शिफ्ट करने में परेशानी होती है।  ऐसी स्थिति में एक्सीडेंट होने का खतरा भी बढ़ जाता है।

  वहीं, इसके मुकाबले अगर जूते पहनकर ड्राइविंग की जाए तो पेडल्स पर बेहतर ग्रिप बनती है और जूतों के पेडल्स के बीच में फंसने की संभावना भी ना के बराबर रहती है। इस लिए चप्पल पहन कर वाहन चलाना असुरक्षित है । 

Click to join whatsapp chat click here to check telegram