रोहतक में धू-धूकर जली कार, ससुराल आया था युवक, चालक ने धुआं निकलता देखकर भागकर बचाई जान, आग का गोला बनी कार
रोहतक की रामनगर कॉलोनी में शनिवार दोपहर को एक कार देखते ही देखते आग का गोला बन गई और धू-धूकर जली। कार चालक धुआं उठता देखकर समय रहते कार से निकला और अपनी जान बचाई। कार करीब 4 माह पहले ही खरीदी थी और आग लगने के कारण पूरी जलकर राख हो गई। वहीं दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
रोहतक की श्रीनगर कॉलोनी निवासी रमन ने बताया कि रामनगर में उसकी शादी हो रखी है। शनिवार को दोपहर करीब सवा 3 बजे ससुराल पहुंचा था। इसी दौरान उसकी कार से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया और इसके बाद तुरंत खिड़की खोलकर बाहर निकला। वहीं एकदम कार आग के गोले में बदल गई। इस घटना की तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई। उन्होंने खुद भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया। वहीं दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
चार माह पहले खरीदी थी कार
रमन ने बताया कि उन्होंने यह कार 7 फरवरी को ही खरीदी थी। जिसे खरीदे हुए 4 माह ही हुए है और 1500 से कम किलोमीटर का सफर तय किया है। कार में आधी टंकी ही पेट्रोल डलवाया था। इसके बाद भी आग लग गई। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। जब कार में आग लगी तो आसपास घरों में भी आग लगने का खतरा बढ़ गया। जिस समय आग लगी उस समय पहले तो आसपास लोगों ने पाइप से आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर कंट्रोल नहीं हुआ।