logo

देश में कास्ट बेस्ड राजनीति नहीं होनी चाहिए, यह हानिकारक : सीएम मनोहर लाल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भारत रत्न से सम्मानित लाल कृष्ण आडवाणी से की मुलाकात 
 
सीएम मनोहर लाल
सर्वोच्च पुरस्कार मिलने पर मुख्यमंत्री ने दी बधाई और लंबी आयु की कामना की 
 

हरियाणा सरकार के 9 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तक भी श्री आडवाणी को की भेंट 

पांच महापुरुषों को भारत रत्न दिए जाने पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का जताया आभार 

बोले : भारत रत्न का फैसला जाति नहीं, काम व काबलियत के आधार पर होता है

नई दिल्ली,10 फरवरी - हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री श्री लाल कृष्ण आडवाणी से उनके आवास पर मुलाकात कर उन्हें सर्वोच्च उपाधि रत्न मिलने पर बधाई दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने श्री आडवाणी को हरियाणा में चलाई जा रही योजनाओं व कार्यों की जानकारी देते हुए नौ सालों की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तक भी भेंट की। श्री लालकृष्ण आडवाणी ने हरियाणा में किया जा रहे कार्यों पर प्रसन्नता जताई है। 
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल पूर्व उपप्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा के बाद पहली बार उनसे मिलने पहुंचे थे और इस मौके पर दोनों नेताओं के बीच विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई ।

मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि श्री लालकृष्ण आडवाणी हमेशा आगे बढ़ने का हौसला देते हैं,सभी को साथ लेकर आगे बढ़ते रहे हैं।  उनसे मिलने में विशेष स्नेह की अनुभूति होती है।उन्हें  तीन फरवरी को जब भारत रत्न देने की घोषणा हुई, हमारे लिए यह प्रसन्नता का विषय है। मैंने  तभी फैसला किया था कि जब दिल्ली आना होगा तो मुलाकात जरुर करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे भारत रत्न दिए जाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व केंद्र सरकार को धन्यवाद करते है। वे श्री अड़वानी की लंबी आयु की कामना भी करते है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की बड़ी हस्तियों में आडवाणी जी के साथ-साथ प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति ने चाहे कर्पूरी ठाकुर जी, श्री नरसिम्हा राव जी, चौधरी चरण सिंह, चाहे डॉ स्वामीनाथ जी हो, हर महापुरुष की अपनी विशेषताएं हैं । देश निर्माण में उनका जो योगदान रहा है, उसको ध्यान में रखते हुए उनकी पहचान की गई और पहचान करने के बाद सम्मानित करने का फैसला लिया गया है। 

श्री मनोहरलाल ने कहा कि एक माह में भारत सरकार ने पांच विशेष विभूतियों को भारत रत्न दिया है। यह बहुत सराहनीय कदम है। मुख्यमंत्री  ने कहा कि हर विभूति की अपनी विशेषता हैं। एक बात स्पष्ट रूप से ध्यान में आती है कि यह सब किसी भी व्यक्ति के देश के प्रति जो योगदान होता है, उसकी पहचान कर सम्मानित करने का विषय है। यह राजनीति से ऊपर उठकर निर्णय किए गए हैं। मैं बहुत प्रसन्न हूं और इसके लिए प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति जी को धन्यवाद करता हूं। इससे नई पीढ़ी को भी प्रेरणा मिलती है कि अच्छा काम करने से सम्मान जरूर मिलेगा।

प्रतिभा खोज में जातियां नहीं, काम के आधार पर होता है फैसला: सीएम मनोहर लाल

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत रत्न देश के प्रति संबंधित व्यक्ति के योगदान को देखकर दिया जाता है। प्रतिभा खोज में जातियां नहीं, बल्कि काम देखा जाता है। चाहे जाति कोई भी हो, उल्लेखनीय कार्य के आधार पर ही चयनित किया जाता है। सीएम ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हमारे  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी जाति की विचारधारा में कभी बांधे ​हों। कास्ट बेस्ड पॉलिटिक्स देश में कभी भी नहीं होनी चाहिए, यह तो हानिकारक है। जो लोग कास्ट बेस्ड पॉलिटिक्स की सोचते हैं, वे  अच्छा नहीं कर सकते। 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात पर मुख्यमंत्री ने कहा कि खासकर किसानों के 13 फरवरी के दिल्ली कूच को लेकर सभी व्यवस्थाएं ठीक रहे, शांति बनी रहे, इस प्रकार की सारी बातें हुई है। मुख्यमंत्री ने दिल्ली दौरे को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि दिल्ली हरियाणा का लगभग केंद्र है। हरियाणा के कार्यों के लिए दिल्ली आते रहते हैं। स्वाभाविक है कि हमारे नेताओं व गणमान्य लोगों से यहां मुलाकातें होती हैं। समसामयिक विषयों पर चर्चा होती है और राजनैतिक लोगों से भी मुलाकातें होती रहती है। 
संसद में श्री राम मंदिर को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी प्रस्ताव आता है, तो उनकी भावना को देखकर सांसद उस पर विचार प्रकट करते हैं। यह जो प्रस्ताव आया है, जरूर इसका लाभ सबको मिलेगा। राज्यसभा के सदस्य के नामांकन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पार्टी का पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करता है और जो वह तय करेगा वही होगा।
———

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now