logo

चंडीगढ़ / किसान आंदोलन के बीच मनोहर सरकार इन तीन फसलों की MSP रेट पर करेगी खरीददारी

Chandigarh / Amidst the farmers' movement, Manohar government will purchase these three crops at MSP rates.
 
मनोहर सरकार


 किसान आंदोलन के बीच हरियाणा में हर बार की तरह इस साल भी सरसों, चना, सूरजमुखी और समर मूंग की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएमसपी) पर होगी। मार्च से पांच जिलों में उचित मूल्य की दुकानों पर गरीबों को सूरजमुखी का तेल भी मिलना शुरू हो जाएगा।

5650 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से सरसों की होगी खरीद 
मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सोमवार को रबी फसलों की खरीद की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में बताया कि मार्च के अंतिम सप्ताह में रबी फसलों की खरीद शुरू की जाएगी। 5650 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से सरसों की खरीद की जाएगी। 5440 रुपये प्रति क्विंटल चना खरीदा जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now