चौंकी चौटाला पुलिस ने रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के दो मामलो में तीन आरोपियों को शामिल जांच कर आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग किये गये आलाजरब बरामद किये

चौंकी चौटाला पुलिस ने रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के दो मामलो में तीन आरोपियों को शामिल जांच कर आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग किये गये आलाजरब बरामद किये
डबवाली 07 जुलाई । पुलिस अधीक्षक डबवाली श्रीमति दीप्ति गर्ग आई पी एस के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व अपराधिक मामलों में वाछिंत आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान चौंकी चौटाला पुलिस ने रास्ता रोककर मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने के दो मामलो में आरोपी मनप्रीत उर्फ गुरजन्ट सिंह , इन्द्र सिंह पुत्रान कर्मजीत सिंह व शम्भु पुत्र दलबीर सिहं निवासी अबूबशहर को शामिल जाँच कर न्यायिक प्रक्रियानुसार कार्यवाही की गई तथा वारदात में प्रयोग किये गये आलाजरब को कब्जा पुलिस में लिया गया ।
इस सम्बन्ध में प्रभारी चौंकी चौटाला ने बताया कि दिनाकं 27.06.2024 को रोहतास कुमार पुत्र हाकम राम वासी अबूबशहर तहसली ङबवाली के ब्यान पर आरोपियों द्वारा उसका रास्ता रोककर मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने पर मामला दर्ज किया गया था तथा दिनाकं 23.05.2024 को सजय पुत्र गुरजेन्ट सिह वासी अबुबशहर के ब्यान पर भी उसका रास्ता रोककर मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने पर मामला दर्ज किया गया था । जांच के दौरान आरोपियों को न्यायालय के आदेशानुसार शामिल जांच करके न्यायिक प्रक्रियानुसार कार्यवाही की गई ।